image source- Social media

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने रचा इतिहास, वीरता पुरस्कार पाने वाली IAF की पहली महिला अफसर बनी

New Delhi:  विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को  भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर मार्शल वी.आर.चौधरी (Air Marshal V R Chaudhary) ने सम्मानित किया।  विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) ने इतिहास रच दिया है। विंग कमांडर दीपिका मिश्रा एक प्रशिक्षित हेलिकॉप्टर पायलट, क्वालिफ़ाइड फ़्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक इन्स्ट्रुमेंट-रेटेड इन्सट्रक्टर ऐंड एग्ज़ामिनर हैं।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने उन्हें वायु सेना मेडल (Vayu Sena Medal) से सम्मानि किया है। ये वीरता पुरस्कार पाने वाली वो भारतीय वायु सेना की पहली महिला अफसर हैं।  2006 में विंग कमांडर मिश्रा ने एयर फ़ोर्स अकेडमी से पास आउट किया। उस दौर में SSC महिला पायलट्स को सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर उड़ाने की ही अनुमति थी। विंग कमांडर मिश्रा को हेलिकॉप्टर सिस्टम का चेतक/चीता यूनिट दिया गया।

2010 में भारतीय वायु सेना में महिला पायलट्स को सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर्स के बजाए ट्वीन-इंजन उड़ाने की इजाज़त मिली।जब IAF सारंग टीम के लिए वॉलंटियर्स खोजने लगी तब विंग कमांडर मिश्रा तैयार थी।2012 में अप्लाई किया लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ।इसके अगले साल फिर से अप्लाइ किया, कई टेस्ट्स और इंटरव्यूज़ दिए और आखिर में 2014 में उन्हें सारंग का स्क्वाड्रन लीडर बनाया गया।वो पहली IAF महिला पायलट हैं जिन्हें फ़ॉर्मेशन डिस्प्ले टीम में चुना गया।

वहीं, 2 अगस्त 2021 को मध्य प्रदेश के उत्तर में बाढ़ ने भीषण विध्वंस मचाया था।इस दौरान विंग कमांडर मिश्रा ने आपदा राहत अभियान चलाने की ड्यूटी निभाई।खराब मौसम, तेज़ हवाओं और सूर्यास्त का समय नज़दीक आने के बावजूद विंग कमांडर दीपिका बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली एक मात्र रेस्पोन्डेंट थी।

विंग कमांडर मिश्रा की उड़ान (Aerial Reconnaissance) बहुत मददगार साबित हुई।भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड (National Disaster Response Fund), State Disaster Response Fund (SDRF) और अन्य सिविल प्रधादिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन प्लान करने में मदद मिली।