image source- Screencrab

जो बाथरुम साफ करेगा उसको पहले इंडिया लेकर जाएंगे,देश पहुंचने के लिए कुछ लोगों ने साफ भी किया

New Delhi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत की बेटी प्रतिभा ने अपना दर्द बयां किया है। उसका दर्द जिसने भी सुना उसके आंखों से आंसू छलक पड़े। वीडियो में उसने बताया कि किस तरह इंडियन स्टूडेंट के साथ बदसलूकी की गई। भगदड़ में स्टूडेंट बुरी तरह कुचले गए। दूसरे देश के लोगों के सामने हमें शर्म आ रही थी कि हमारी एम्बेसी का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था।

यूक्रेन से भारत लौटी प्रतिभा ने बताया कि उन्होंने 2 दिन तक इंडियन एम्बेसी को फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन का जवाब नहीं दिया। हम सभी अपना सामान लेकर 15 किलोमीटर पैदल चले। 4 रात ठंड में, बर्फबारी के बीच खुले आसमान के नीचे राते बिताए। प्रतिभा का कहना है कि सरकार अपना क्रेडिट ले रही है। इन्हें शर्म भी नहीं आती है। सरकार हमारे बाकी साथियों को वहां से निकाले, हम खुद सरकार की जय जयकार करेंगे।

प्रतिभा ने आगे बताया कि उन्हें अफसोस सिर्फ इस बात का है कि सरकार स्टूडेंट को निकालने की बजाय अपने पीआर में जुटी है। एक दोस्त ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया तो उसे वीडियो हटाने की बात कही गई। उस दौरान एम्बेसी का फोन तुरंत आया और हमसे कहा कि वीडियो हटाओ।

इतना ही नहीं वह आगे बताती हैं कि रोमानिया के लोगों ने उनकी मदद की। रूकने के लिए जगह दिया। पेट भर कर खाना खिलाया। वहीं रोमानिया में हमें इंडियन एम्बेसी के लोग मिले, जिन्होंने हमारे साथ बेहूदा व्यवहार किया। उन लोगों ने कहा कि- जो भी बाथरुम साफ करेगा उसे पहले इंडिया ले जाया जाएगा। भारत जाने के लालच में कुछ स्टूडेंट तो बाथरुम साफ भी करने चले गए। अगर भारत सरकार ये कह रही है कि उन्होंने हमारा इवैक्यूएशन कराया है तो सरासर झूठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *