WHO चीफ ने कहा- कोरोना महामारी अब बद से बदतर होती जायेगी, पुराने दिन नहीं लौटने वाले

New Delhi : दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 31 लाख 34 हजार 479 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 76 लाख 59 हजार 76 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 73 हजार 299 की जान जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) के चीफ टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा है  – कोरोना महामारी अब बद से बदतर होती जा रही है। पुराने हालात अब नहीं लौटने वाले हैं। यूरोप और एशिया के कुछ देश ऐसे हैं, जिन्होंने महामारी पर काबू पाया है और कुछ देश अभी भी गलत दिशा की ओर जा रहे हैं।

बहरहाल कोरोना संक्रमण से परेशान देशों ने नियमों को सख्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। कानूनों को सख्त करते हुये आयरलैंड में सोमवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर 2500 यूरो (2.13 लाख रुपये) का जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा है। हॉन्गकॉन्ग में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसको देखते हुए यहां सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियम कड़े कर दिये गये हैं। एक जगह पर चार से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे।
जापान के ओकिनावा आईलैंड पर रविवार को 23 अमेरिकी सैनिक संक्रमित मिले। इससे पहले शनिवार को भी यहां पर 71 सैनिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब इस बेस पर संक्रमितों की संख्या 94 हो गई है। ये सभी मामले 7 से 13 जुलाई के बीच सामने आये हैं।

ऑस्ट्रेलिया सरकार संक्रमण रोकने के काम में लगे सैनिकों की संख्या बढ़ायेगा। देश के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेट हंट ने बताया – विक्टोरिया राज्य में 1 हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया जायेगा। यहां बीते कुछ दिनों से नये मामले बढ़ रहे हैं। भारत में रोज तीस हजार के आसपास संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इसे देखते हुये यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में साल के अंत तक एक करोड़ संक्रमण के मामले हो जायेंगे। इस बीमारी की वजह से लोगों के बीच सामाजिक सरोकार खत्म होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *