New Delhi: पीएम मोदी के साथ जो बच्ची दिखाई दे रही है, वो बच्ची मध्यप्रदेश की रहने वाली है। बच्ची मध्य प्रदेश के शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह की बेटी है। दरअसल पीएम मोदी के आमंत्रण पर 16 मार्च को अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह पीएम ऑफिस पहुंची थीं।
इस दौरान हिमाद्री सिंह की तीन साल की बेटी गिरीशा सिंह भी साथ थी। प्रधानमंत्री ने विशेष इच्छा जाहिर कर सांसद हिमाद्री सिंह की 3 वर्षीय पुत्री गिरीशा सिंह को मिलने के लिए बुलाया था। प्रधानमंत्री ने गिरीशा सिंह से पूछा कि मैं कहां काम करता हूं तो बच्ची ने भी बिना देर किए तत्काल जवाब दिया कि आप तो पार्लियामेंट में नौकरी करते हैं। बच्ची का जवाब सुनकर प्रधानमंत्री मुस्कुरा उठे। प्रधानमंत्री बच्ची के साथ काफी देर तक बातचीत करते रहे। बच्ची ने उन्हें गुलाब का फूल भी दिया।
सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता के साथ रखा। सांसद ने अमरकंटक विश्वविद्यालय में घटित घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी। इसमें न्योयचित कार्यवाही किए जाने सहित क्षेत्र की समस्याओं व मांगों से अवगत कराया। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई ये मुलाकात को संसदीय क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी।
सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री से विपिन रावत की जयंती पर संसदीय क्षेत्र के अंदर सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की। साथ ही रेलवे से संबंधित तमाम समस्याओं को प्रमुखता से रखा। नागपुर के लिए सीधी ट्रेन को चलाने एवं रेलवे लाइन के विस्तार, ट्रेनों के ठहराव तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जनजातीय समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए तमाम कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।