देश में लाखों लोग हैं, जिन्हें घूमने-फिरने का शौक तो होता है लेकिन उनका बजट कुछ कम होता है। ऐसे में वो घूमने-फिरने की इच्छा को मन में रहने देते हैं। अगर आप भी वीकेंड में कम बजट में कहीं घूमना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसी जगह जहां आप 3-4 हजार रुपयों में पूरा सप्ताह घूम सकते हैं।
ऋषिकेश-हरिद्वार :
आपको तीर्थयात्रा और एडवेंचर का कॉकटेल चाहिए, तो ऋषिकेश-हरिद्वार आपके लिए है। यहां आपको एडवेंचर भी मिलेगा और तीर्थयात्रा का एहसास भी. ये दोनों आपस में जुड़ी हुई जगहें हैं। आप यहां सप्ताह भर आराम से गुजार सकते हैं. रहना और खाना-पीना मिलाकर ये सब 3 हजार से कम में हो जाएगा। आपको यहां 500 रुपए में यहां आराम से एक कमरा मिल जाता है। यहां का खाना पीना भी बेहद सस्ता है। 100 रुपए में आप सुबह की चाय से लेकर रात का डिनर तक कर सकते हैं।
शिमला-कुफरी
वीकेंड के लिए शिमला-कुफरी एक शानदार जगह हो सकती है. यहां दो दिन और दो रात का पैकेज लिया जा सकता है। यह टूर पैकेज बहुत आसानी से 3-4 हजार रुपयों के अंदर-अंदर हो सकता है, यदि आप बहुत लग्जरी होटल नहीं चाहते हैं तो आपको आसानी से 1000 से 1500 में एक अच्छा होटल रुम मिल सकता है।
कसौल
कसौल चंडीगढ़-मनाली के बीच में पड़ने वाला एक हिल स्टेशन है। यहां के होटल रियायती दामों में उपलब्ध हैं। अगर बहुत पीक सीजन नहीं चल रहा होता है तो यहां होटल 800 रुपयों से भी उपलब्ध। आप 800 से लेकर 1500 तक में होटल ले सकते हैं। कसौल खाने-पीने के लिए सस्ती जगह है।
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड की एक शानदार और आपके बजट की टूरिंग डेस्टीनेशन है। बरसात के कुछ महीनों को छोड़कर इस जगह में कभी भी छुटिटयां प्लान की जा सकती हैं। नैनीताल के आसपास भी कई सारे छोटे छोटे विजटिंग प्वाइंट हैं। नैनीताल उनका सेंटर हैं। यहां आसानी से होटल और गेस्ट हाऊस उपलब्ध हैं। नैनीताल और उसके पास घूमने को इतना कुछ है कि आप यहां तीन रात और तीन दिन का प्लान कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे : काठगोदाम से नैनीताल शेयरिंग टैक्सियां उपलब्ध हैं। जो एक घंटे से कम समय में आपको नैनीताल पहुंचा देती हैं।
Latest posts by quaint_media (see all)
- भक्त का बड़ा खुलासा-ऐसे-ऐसे शब्द बोलकर उत्तेजित करती राधे मां…फिर कहती है जन्नत दिखाऊंगी - December 19, 2018
- आम आदमी की तरह सस्ते कपड़े पहनते हैं अंबानी….सादगी जिसे देखकर नए अमीरों को शर्म आ जाएगी - December 19, 2018
- गर्लफ्रेंड के साथ किसी होटल में जा रहे हैं तो सावधान…कहीं आपके साथ भी ऐसा ना हो जाए - December 19, 2018