New Delhi: फारूक अब्दुल्ला ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बैन लगाने की बात कही है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि- अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है कि कश्मीर फाइल्स फिल्म पर सबसे पहले बैन लगाना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विवेक अग्निहोत्री ने फारूक अब्दुल्ला को डिस्को सीएम कहा। इसके अलावा विवेक ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर की है। जिसमें लिखा है- तब शबाना आजमी के साथ बाइक पर बैठे थे फारूक। जून 2009 में अब्दुल्ला के हवाले से कहा गया है कि वह अपनी बाइक से कहीं जाने को तैयार हुए कि बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी आ धमकीं। अब्दुल्ला बताते हैं शबाना जी आईं और मेरी मोटरसाइकिल पर बैठ गईं।
Wow Disco CM wow!
When terrorists were given shelter in your party’s HQ, you were taking Bollywood heroines on a joy ride. No wonder, you forgot in a Disco that it was your father and yourself who were the architects of terrorism and Hindu hate in the valley. https://t.co/8xeS4DJ428 pic.twitter.com/ETxjUuxVE2— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 16, 2022
विवेक ने ट्वीट कर आगे कहा कि- वाह डिस्को सीएम वाह! जब आपकी पार्टी के मुख्यालय में आतंकियों को पनाह दी गई थी, तब आप बॉलीवुड की हीरोइनों को मस्ती की सैर पर ले जा रहे थे। कोई आश्चर्य नहीं, आप डिस्को में भूल गए कि घाटी में आतंकवाद और हिंदू नफरत के निर्माता आपके पिता और आप ही थे।
कश्मीर फाइल्स को लेकर फारूक ने आगे कहा कि- यह फिल्म बेबुनियाद है। हम इतने गिरे हुए नहीं है कि किसी हिंदू को मारकर उसके खून से सने हुए चावल को खाने के लिए कहें। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाने के लिए एलजी मनोज सिन्हा से मिले। मुलाकात के दौरान उने कहा कि- फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश में नफरत को जन्म दिया है। ऐसी चीजों पर प्रतिबंध लगना चाहिए।