image source- Tweeted by venkateshiyer

वेंकटेश अय्यर ने जड़े ताबड़तोड़ 9 छक्के, स्पेशल रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल, लोग बोले- तुस्सी ग्रेट हो

New Delhi: वेंकटेश अय्यर ने  16 अप्रैल को आईपीएल में इतिहास रच दिया। वेंकटेश अय्यर आईपीएल में एक पारी में 9 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।  वेंकटेश अय्यर ब्रेंडन मैकुलम के बाद आईपीएल में शतक बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इसी के साथ वेंकटेश अय्यर एक खास क्लब में भी शामिल हो गए।

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत के मुरली विजय के नाम हैं। उन्होंने एक पारी में 11 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंन एक पारी में 10-10 छक्के लगाए हैं। वहीं, एक पारी में 9 छक्के लगाने का रिकॉर्ड 9 बल्लेबाजों के नाम है।

 

‘करो या मरो’ के इस सीजन में वेंकटेश अय्यर ने अपने कंधों पर बखूबी जिम्मेदारी ली। पिछले हफ्ते गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत में वेंकटेश ने 84 रन की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एन जगदीशन का विकेट गंवा दिया, फिर वेंकटेश अय्यर आए। वेंकटेश ने विस्फोटक अंदाज में नजर आए। वह पारी की शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे। उनके दाहिने घुटने के ठीक ऊपर चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने क्लास खेल दिखाया।

कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर ने महज 24 गेंदों में पचासा जड़ दिया। इसके बाद शतक जड़ने के लिए उन्होंने 49 गेंदें ली। अपनी इस शानदार शतकीय पारी में वेंकटेश अय्यर ने 5 चौके और 9 छक्के जड़े। अय्यर ने 51 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिली।

ये 9 बल्लेबाज हैं-

वेंकटेश अय्यर, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़। पिछले सीजन में प्रभाव छोड़ने में असफल रहने के बाद वेंकटेश अय्यर के लिए यह सीजन ब्रेक सीजन था। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक होने के बाद उन्होंने 12 मैचों में 16।55 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए थे।