New Delhi: लाउडस्पीकर को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसला लिया है। सीएम योगी ने कहा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपने फैसले में कहा कि- लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना आए।
सीएम योगी का कहना है कि सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उसकी आवाज धार्मिक परिसर तक ही होनी चाहिए। लाउडस्पीकर से अन्य लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं, सीएम योगी ने नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि- शोभा यात्रा या जुलूस बिना परमिशन के नहीं निकाले जा सकेंगे। सौहाद्र न बिगड़े इसलिए आयोजकों को पहले शपथ पत्र देना होगा।
दिल्ली में हिंसा के बाद योगी सरकार अलर्ट;सीएम बोले-बिना अनुमति के नहीं निकलेगी शोभा यात्रा,लाउडस्पीकर की आवाज धर्मस्थल से बाहर न जाए,अफसरों के लिए जारी किए नए दिशा निर्देश #UttarPradesh #YogiAdityanath @myogiadityanath https://t.co/hMHHUcYc9R
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 19, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र के नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक राज्य में सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही थी। लाउडस्पीकर पर बैन का मामला साल 2017 में सोनू निगम से शुरू हुआ था। अब ये मामला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सोनू निगम के सपोर्ट में कई नेता और अभिनेता उतरे थे। अब सोनू निगम के बाद राज ठाकरे द्वारा की गई मांग को लेकर एक के बाद एक फैसले सामने आ रहे हैं।
राज ठाकरे ने कहा था कि वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, लेकिन लाउडस्पीकर पर अजान करना धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है। लाउडस्पीकर पर अजान करने से दूसरों को परेशानी होती है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव के बाद अब हालात तेजी से ठीक हो रहे हैं। बड़ी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है।