image source- Tweeted by CM Yogi adityanath

”मस्जिद के बाहर नहीं आनी चाहिए लाउडस्पीकर पर अजान की आवाज”, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला

New Delhi: लाउडस्पीकर को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त फैसला लिया है। सीएम योगी ने कहा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपने फैसले में कहा कि- लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना आए।

सीएम योगी का कहना है कि सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उसकी आवाज धार्मिक परिसर तक ही होनी चाहिए। लाउडस्पीकर से अन्य लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं, सीएम योगी ने नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि- शोभा यात्रा या जुलूस बिना परमिशन के नहीं निकाले जा सकेंगे। सौहाद्र न बिगड़े इसलिए आयोजकों को पहले शपथ पत्र देना होगा।

बता दें कि महाराष्ट्र के नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक राज्य में सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही थी। लाउडस्पीकर पर बैन का मामला साल 2017 में सोनू निगम से शुरू हुआ था। अब ये मामला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सोनू निगम के सपोर्ट में कई नेता और अभिनेता उतरे थे। अब सोनू निगम के बाद राज ठाकरे द्वारा की गई मांग को लेकर एक के बाद एक फैसले सामने आ रहे हैं।

राज ठाकरे ने कहा था कि वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, लेकिन लाउडस्पीकर पर अजान करना धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है। लाउडस्पीकर पर अजान करने से दूसरों को परेशानी होती है।   वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव के बाद अब हालात तेजी से ठीक हो रहे हैं। बड़ी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *