image source- Social media

वतन की खातिर आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती हैं अनामिका, 12वीं में मिले 97%

New Delhi: आज के जीवन में हर कोई सफल बनना चाहता है। चाहे वह स्कूल हो ऑफिस हो अपने करियर में हर कोई हर क्षेत्र में सफल बनना चाहता है। लेकिन जीवन में सफलता पाने का रास्ता बहुत ही कठिन होता है, अगर बीच में थोड़ी सी भी नकारात्मक बातें आ जाती है तो रास्ता भटक जाते हैं, आगे बढ़ने का हौसला टूट जाता है। परंतु अगर हम सकारात्मक सोचते हैं तो हम जीवन में आगे प्रगति कर सकते हैं। अनामिका ने भी अपने जीवन को सकारात्मकता सोच से भरपूर रखा।

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आ चुका है। हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने प्रदेश में टॉप किया है, जबकि शुभ छपरा बारहवीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान लाने वाली छात्रा अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है।अनामिका ने बिना मोबाइल के पढ़ाई की है।

बारहवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।अनामिका भविष्य में आर्मी में भर्ती होना चाहती हैं।आर्मी की बड़ी ऑफिसर के रूप में वह देश सेवा करना चाहती हैं।

अनामिका के पास अपना खुद का मोबाइल फोन तक नहीं है। अनामिका ने बताया कि वह भारतीय सेना में जाना चाहती हैं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता प्रमोद कुमार और माता गुड्डी देवी को दिया है।उनके पिता एक शिक्षक हैं।जो जिले के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं।उनकी इस सफलता पर उनके माता-पिता काफी खुश हैं।