New Delhi: लैक्मे फैशन वीक 2023 के दौरान तापसी पन्नू का पहनावा चर्चा का विषय बन गया। यूजर्स का कहना है कि तापसी ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है। तापसी हमेशा अपने बोल्ड बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग गया है।
दरअसल,तापसी पन्नू के एक नेकलेस पर अब विवाद हो गया है। उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में ऐसा नेकलेस पहना जिस पर मां लक्ष्मी की आकृति वाला चित्र बना हुआ था। उन्होंने इस नेकलेस को रेड कलर की बोल्ड ड्रेस पर कैरी किया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
Taapsee Pannu ⬇️
UHD GALLERYS Visit https://t.co/ykN6yvyE5t
✅#taapseepannu pic.twitter.com/eBsz9ob9qV— HDactress.com (@HDactressTweets) March 12, 2023
तापसी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा था, ‘ये लाल रंग मुझे कब छोड़ेगा।’ हालांकि तापसी के फोटो शेयर करते ही ट्रोलर्स की बाढ़ आ गई। ट्रोलर्स का कहना है कि तापसी को इतने रिवीलिंग ड्रेस पर मां लक्ष्मी वाला नेकलेस नहीं पहनना चाहिए था। इसके लिए तापसी को सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘तापसी को शर्म आनी चाहिए, किसी भी धर्म के सिंबल को आप कैसे रिप्रेजेंट करते हो, एक सेलिब्रिटी होने के नाते आपको पता होना चाहिए।’
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने जो नेकलेस पहना था तो रिलायंस ज्वैल्स का बनाया हुआ था। उन्होंने लैक्मे फैशन वीक 2023 के दौरान इसको कैरी किया था। इस इवेंट में एक्ट्रेस तापसी पन्नू फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह की शो स्टॉपर बनी थीं। अब लोग उनकी तस्वीर पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।