image source- Tweeted by President of india

कभी घर पर बिस्कुट बनाकर बेचती थीं, उधार लेकर शुरू किया धमाकेदार बिजनेस…बनी करोड़ों की मालकिन

New Delhi: मेहनत करना किसी की आदत बन जाए को फिर कामयाबी मुकद्दर बन ही जाती है। जब कोई व्यक्ति इसका अर्थ अच्छे से समझ लेता है तो सफलता बहुत आसान लगती है। ऐसी ही एक कहानी है इस महिला की, जिसने अपने शौक को करोड़ों की कंपनी में तब्दील कर दिया। हम बात कर रहे हैं रजनी बेक्टर की।

रजनी को बिस्कुट बनाने का बेहद शौक था इसलिए उन्होंने 1978 में घर में ही बिस्कुट बनाना शुरू किया। आज वह अपनी मेहनत और लगन के दम पर मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज की मालकिन हैं। रजनी बेक्टर की कंपनी फास्ट फूड चेन मेक्डॉनल्ड्स और बर्गर किंग को भी ब्रेड सप्लाई करती हैं। उनकी कंपनी के बिस्कुट, ब्रेड और आइसक्रीम 50 से भी अधिक देशों में भेजे जाते हैं।

रजनी बेक्टर कराची में पैदा हुई लेकिन इंडिया पाक बंटवारे के समय वह अपने परिवार के साथ दिल्ली चली आईं। यहां आकर उन्होंने शादी की और परिवार की सारी जिम्मेदारी उठाई। रजनी ने किसी से 300 रुपए उधार लेकर ओवन खरीदकर बिल्कुट बनाने का काम शुरू किया और 20 हजार का लोन लेकर एक आइसक्रीम बनाने की यूनिट स्थापित की। इसके बाद उन्होंने बिस्कुट और ब्रेड बनाना भी शुरू किया। उनकी कला को लोगों ने इतना सराहा कि वो लोगों के बीच छाने लगी।

रजनी ने अपने किचन से बिस्किट और आइसक्रीम बनाने का जो काम शुरू किया, वह देखते ही देखते एक बड़ी फैक्ट्री का रूप ले लिया। आज रजनी करोड़ों की कंपनी की मालकिन हैं। रजनी बेक्टर की यह कंपनी क्रेमिका ब्रेड सप्लायर चेन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *