Image source- Tapasya Parihar instagram post

किसान की तपस्या रंग लाई, बिना कोचिंग के बेटी ने UPSC में मारी बड़ी छलांग..खुद के दम पर बनी IAS

New Delhi: परिस्थिति कैसी भी हो लेकिन कड़ी मेहनत और लगन से सफलता को आसानी से हासिल किया जा सकता है। आज भी कई लोग ऐसे हैं जो संसाधनों की कमी से जूझते हुए पढ़ाई करते हैं और सफलता के मुकाम हासिल करते हैं।

आमतौर पर लोगों का ये मानना है कि यूपीएससी छोटे गांव वालों के बस की बात नहीं है, लेकिन इस धारणा को एक छोटे गांव की लड़की ने यूपीएससी पास कर गलत साबित कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार की। जिन्होंने एक छोटे से गांव से निकलकर आईएएस बनने का सपना पूरा किया।

तपस्या मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के एक छोटे से गांव जोबा की रहने वाली हैं। उनके पिता एक किसान के तौर पर काम करते हैं। वहीं, उनकी मां गांव की सरपंच है। परिवार छोटे से गांव का रहने वाला है लेकिन उनके विचार बेहद उच्च है। वह शुरुआत से ही लड़कियों की पढ़ाई लिखाई पर जोर दिया करते थे। उनका मानना है कि लड़कियों की जल्दी शादी कराना उनके भविष्य के साथ खेलना है। परिवार ने तपस्या का पूरा समर्थन किया तब कहीं जाकर वह आज एक सफल महिला अफसर के रुप में पहचान बना पाई हैं।

तपस्या ने यूपीएससी के लिए पहले तो दिल्ली में एक कोचिंग में दाखिला लिया, लेकिन उन्हें वहां की पढ़ाई रास नहीं आई और फिर उन्होंने खुद से पढ़ाई करने की ठानी। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही यूपीएससी क्लियर कर अपना भविष्य संवार लिया। तपस्या ने बताया कि वह रोज 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती थीं। हालांकि, पहली बार में तो प्री नहीं निकला लेकिन लगातार संघर्ष कर उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने खुद से जंग लड़ी और आज एक आईएएस अधिकारी है।

तपस्या ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों को टिप्स देते हुए कहा कि- आप कितनी घंटे पढ़ रहे हैं ये मायने नहीं रखता है बल्कि आप पढ़ाई में कितने नियमित है ये मायने रखता है। आप पढ़ाई के लिए लिमिटेड रिसोर्स रखें। रिविजन करते रहें और पढ़ाई के साथ-साथ जिन्होंने टॉप किया है उनके इंटरव्यू भी देखें। पढ़ाई नियमित रहेगी तो आप जरूर सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *