मारपीट करता था पति, एक्ट्रेस ने 30 सालों तक झेले सितम, करियर के पीक पर छोड़ दी थी इंडस्ट्री

New Delhi: 1979 में फ़िल्म पुदिया वरपुकल से रति ने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म से वह रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं. रति की एक्टिंग और खूबसूरती दोनों पर फैंस फिदा हो गए थे। कहते हैं कि एक्ट्रेस ने करीब 3 सालों में 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया। रति अग्निहोत्री बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

ये एक्ट्रेस महज 16 साल की उम्र में ही तमिल सिनेमा से जुड़ गई थीं।रति अग्निहोत्री की तमिल डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी और फिर एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1981 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसे एक्ट्रेस की किस्मत कहें या उनका कमाल उनकी पहली हिंदी फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी।

2015 में अपनी शादी के सच से उठाया पर्दा-
अनिल विरवानी संग शादी के बंधन में बंधते वक्त तो एक्ट्रेस ने सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी ये शादी उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित होगी।शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से एक लंबा ब्रेक ले लिया था।सालों तक सबको यही लगता रहा कि एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी में अपने बेटे और पति संग काफी खुश हैं, लेकिन साल 2015 में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सच से पर्दा उठा दिया था।

बेटे की वजह से 30 साल तक सहा जुल्म-
2015 पति से तलाक लेते वक्त एक्ट्रेस ने रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे किए थे।उन्होंने बताया था कि वह बीते 30 सालों से घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थीं।उनके पति अक्सर नशे की हालत में उनसे मारपीट किया करते थे।लेकिन सिर्फ अपने बेटे की वजह से वह सालों तक चुप रहीं और किसी को अपने साथ हो रहे जुल्मों की भनक तक न लगने दी।