image source- ANI

ST समाज के लोगों का मुफ्त में होगा इलाज, बच्चों को ग्रेजुएशन तक दी जाएगी फ्री शिक्षा: केजरीवाल

New Delhi:#GoaElections2022 के लिए चुनाव के बाद गठबंधन पर बोलते हुए दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- हम ST समाज के बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई बिल्कुल फ्री में करवाएंगे। केजरीवाल ने ST समाज के बच्चों का इलाज भी बिल्कुल फ्री में करवाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि- ST समाज के बच्चों के लिए नौकरियां सुनिश्चित की जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें हर माह 3,000 रुपए दिए जाएंगे।

इतना ही नहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि- विधानसभा के अंदर 12.5% ST समाज की सीट होनी चाहिए जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है उसे लागू करवाया जाएगा। ST समाज के लोगों के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट को लागू करवाया जाएगा और ST समाज के लोगों का जमीनों पर जो हक बनता है वो दिया जाएगा।

गोवा में ST समाज के लिए AAP 8 प्वाइंट एजेंडे का एलान कर रही है। अगर AAP आएगी तो ट्राइबल सब प्लान का कुल पैसा आदिवासियों पर खर्च किया जाएगा। ST समाज के लिए जो 3,000 पद खाली हैं उन सभी को भरा जाएगा।

अवैध रेत खनन मामले में ईडी द्वारा पंजाब के सीएम के भतीजे भूपिंदर एस हनी की गिरफ्तारी पर डोना पाउला (गोवा) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं, उन्होंने (पंजाब के सीएम) 111 दिनों के भीतर ही चमत्कार कर दिया। दुर्भाग्य! लोग देख रहे हैं, ईमानदार सरकार चाहते हैं।

NEWS CREDIT- Twitted by ANI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *