image source- siddharth malhotra instagram post

सामने आई कियारा-सिद्धार्थ की शादी की खूबसूरत फोटो, एक दूसरे के सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाए दिखे

New Delhi: बॉलीवुड के लवबर्ड कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra) हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं। उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इन्हें शादी की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।

शादी की ये तस्वीरें खुद कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें दोनों मंडप में बैठे नजर आए हैं। दोनों एक दूजे के सामने हाथ जोड़े और सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कियारा पिंक लहंगा के साथ ग्रीन ज्वैलरी में काफी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ गोल्डन शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है..हम अपनी आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।

इन तस्वीरों को देखकर फैंस को शादी की तस्वीर देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। वहीं मेहमानों की बात करें तो ईशा अंबानी उनके पति आनंद पीरामल, करण जौहर, शाहिद कपूर मीरा कपूर और जूही चावल जैसे बॉलीवुड सितारे इस शादी में पहुंचे थे।

बता दें, शेरशाह की सेट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों कई फंक्शन में साथ नजर आए थे। वहीं फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी, जिसके चलते दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सुर्खियों में आई थीं।