शोविक-मिरांडा 9 तक एनसीबी रिमांड पर, रिया पर गिरफ्त मजबूत, मिस्ट्री गर्ल भी CBI के शिकंजे में

New Delhi : सुशांत प्रकरण में आज 5 सितंबर को गतिविधियां एकाएक तेज हो गईं। जहां एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक कस्टडी में रखकर पूछताछ करेगी। वहीं सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ की। सुशांत की फ्रेंड स्मिता पारिख से भी पूछताछ की गई। जिन्होंने बाहर निकलने के बाद कहा कि सीबीआई की जांच सही दिशा में चल रही है। सीबीआई उस मिस्ट्री गर्ल से भी पूछताछ कर रही है जो 14 जून को सबसे पहले क्राइम सीन पर दिखी और जिसने एक पिंक कैप-ब्लैक टीशर्ट पहने लड़के के साथ मिलकर वहां से कुछ कुछ सामान हटवाया था।

पूछताछ से पहले सीबीआई सुबह में सुशांत के हाउस मेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस स्टाफ नीरज और कुक को लेकर उस फ्लैट में पहुंची जहां सुशांत रहते थे। वहां सीन रीक्रियेट किया गया। मामले की गहराई से छानबीन के लिये एम्स की फॉरेन्सिक टीम, सीबीआई की दो टीम भी मौके पर मौजूद थी। एम्स के डॉक्टरों ने पूरे मामले का गहन अध्ययन किया। सुशांत की मुम्बई में रहनेवाली सिस्टर मीता सिंह को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में उनको डीआरडीओ भी बुलाया गया। उनके सामने सिद्धार्थ पिठानी व उनके स्टाफ्स की क्रास क्वैश्चनिंग हो रही है।
बता दें कि एनसीबी ने शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने दीपेश से पूरी रात पूछताछ की। रिया और दीपेश सावंत की गिरफ्तारी किसी भी पल की जा सकती है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा- सबूतों के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई है। डिजिटल सबूत और कैश बरामदगी के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है। हमने सीजर्स और चैट्स के आधार पर ही नहीं, टेक्निकल और डिजिटल सबूतों के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है।

आज ही एनसीबी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिये समन भेज सकती है। इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर शोविक यह नकार नहीं सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार खरीदा था। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस की गिरफ्तारी भी लगभग तय है। इधर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने कहा- मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही थी यह साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *