रविंद्र जाडेजा से तू-तू, मै-मै करनेवाले संजय मांजरेकर की कॉमेंट्री पैनल से छुट्टी, दादा बोले – NO COMMENT

New Delhi : BCCI ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर Sanjay Manjrekar की कॉमेंट्री पैनल से छुट्टी कर दी है।BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। Sanjay Manjrekar हाल ही में रद्द की गईभारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में कॉमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं थे। मांजरेकर ने इस मामले पर आज एक ट्वीट कर अपनीप्रतिक्रिया भी दी।

मांजरेकर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं बनाया गया और अब आईपीएल के13वें सीजन में भी उन्हें कॉमेंट्री पैनल से बाहर रखा जाएगा। मांजरेकर धर्मशाला वनडे मैच के लिए कॉमेंट्री टीम के साथ नहीं थे।

इस बीच संजय मांजरेकर ने आज शाम एक ट्वीट कर खुद को कॉमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर ने इस ट्वीट मेंलिखा, ‘मैंने कॉमेंट्री को सौभाग्य माना है। लेकिन इसे कभी अधिकार नहीं माना। यह मेरे नियोक्ताओं पर कि वह मुझे चुनें (कॉमेंट्री केलिए) या नहीं और मैं हमेशा ही इसका सम्मान करता हूं। संभवत: बीसीसीआई मेरे प्रदर्शन से खुश नहीं होगा। प्रफेशनल तौर पर मैं इसेस्वीकार करता हूं।

हालांकि BCCI के एक अधिकारी ने संकेत दिए हैं कि मांजरेकर आईपीएल में कॉमेंट्री करते दिखाई दे सकते हैं। एक न्यूज एजेंसी कीरिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गयाहां, इस सीरीज के लिए वह पैनल का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इसकायह कतई मतलब नहीं है कि वह आईपीएल या अगली सीरीज में भी कॉमेंट्री का हिस्सा नहीं होंगे।

इस अधिकारी ने यह भी कहा कि मांजरेकर का कॉमेंट्री पैनल से बाहर होने का क्या कारण इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। तीनवनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार (12 मार्च) को धर्मशाला में था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद सीरीज केबाकी दो वनडे मैच दुनिया में फैले कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द कर दिए गए।

चर्चित कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर विवादों से जुड़े रहे हैं और उन्हें कई बार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। उनके द्वारा2019 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर किया गया ट्वीट काफी विवादों में रहा था। इसपर खुद जडेजा ने भीजवाब देते हुए उनपर तीखा हमला किया था और खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए कहा था।

फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतदक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज और आईपीएल दोनों को ही स्थगित कर दिया गयाहै। वनडे सीरीज की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है तो वहीं आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 15 अप्रैल से करवाने की बातकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *