New Delhi: सल्तनत अब SDM बनने वाली है। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, असल बात है उनका इस मुकाम तक पहुंचना। अपने माता-पिता की एकलौती बेटी सल्तनत परवीन लखनऊ के अलीगंज में एक जॉइंट फैमिली के बीच पली-बढ़ीं हैं। उनके पिता मोहम्मद शमीम खान किराना स्टोर चलाते हैं और मां आशिया खान गृहिणी हैं सल्तनत की परवरिश एक मिडिल क्लास परिवार में हुई है, इसके बावजूद उनके माता-पिता ने उन्हें मेहनत और पूरी लगन से पढ़ाया अगर सल्तनत परवीन जैसी लगन और जज्बा हो तो कम संसाधनों में एक बड़े परिवार के साथ रहते हुए, असफलता के बाद लोगों के ताने झेलते हुए भी मनचाही सफलता भी हासिल की जा सकती है।
लखनऊ की रहने वाली " सल्तनत परवीन " UPPSC परीक्षा में छठवीं रैक हासिल कर बनी डिप्टी कलेक्टर ,
माशाअल्लाह ❤️ pic.twitter.com/2Gt8FnHdHI
— Nargis Bano (@NargisBano70) April 8, 2023
सल्तनत जब UPPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थी तब काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बीच कई बार उनके हौसले टूटे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। असफलताओं के बीच सल्तनत के हौसले कई बार टूटे तब उन्होंने ये फैसला तक कर लिया था कि वह अब परीक्षा में नहीं बैठेंगी इसका एक कारण ये भी था कि बार-बार मिल रही असफलता के बाद सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता को भी लोगों की बातें सुननी पड़ती थीं, लोग उन्हें ताने देते हुए कहते कि, ‘बेटी को इतना पढ़ाने की जरूरत क्या है?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में छठी रैंक पाने वाली लखनऊ की सल्तनत परवीन की कड़ी मेहनत रंग लाई, सफलता की कहानी है खास।#UPPCS2022 #UPPSC pic.twitter.com/5DLD8R6nUB
— Sandeep Tiwari/ संदीप तिवारी (@sandeepuptv) April 8, 2023
सल्तनत परवीन की मां का कहना है कि, उन्हें बेटी के जन्म के समय से भरोसा था वह एक दिन ऑफिसर बनेगी पढ़ाई में बेहतर होने के साथ-साथ वे खेलकूद में भी अच्छी रही। उनकी स्कूलिंग अलीगंज न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है उन्होंने यहां से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की इसके बाद उन्होंने लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से 2016 में अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की बीटेक करने के बाद सल्तनत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं ये उनका चौथा प्रयास था जब उन्होंने UPPSC में सफलता प्राप्त की इससे पहले भी उन्होंने 3 बार लिखित परीक्षा पास की लेकिन वह इस दौरान इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाईं।
Congratulations Ms. Saltanat Parveen an alumna of Integral University 2016 Batch on securing Sixth Rank in UPPSC2022
#IntegralUniversity#saltanatparveen #UPPSC #2022 #Rank06 pic.twitter.com/ntrba5KxYK— INTEGRAL UNIVERSITY ALUMNI ASSOCIATION (@IntegralAlumni) April 8, 2023
भले ही एक बार के लिए परवीन के हौसले टूटे हों लेकिन उनके माता-पिता ने अपनी बेटी को लेकर कभी हार नहीं मानी उन्होंने परवीन को भी हार नहीं मानने दी उनके ही दिए हुए हौसले का नतीजा है कि आज सल्तनत इतनी बड़ी कामयाबी पा गई हैं उनकी ये कामयाबी सभी की मिली-जुली मेहनत का नतीजा है। 7 साल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार परवीन ने UPPCS 2022 की परीक्षा पास कर ली और इस बार उन्होंने 6th रैंक हासिल किया।