New Delhi: सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने बीती रात मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे पार्टी अटेंड की थी। पार्टी से लौटते वक्त पपराजी के बार-बार फॉलो करने से सैफ अली खान थोड़ा नाराज हो गए। उन्होंने सैफ-करीना से फोटो की रिक्वस्ट की। जिस पर रिएक्ट करते हुए सैफ बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए। सैफ की ये बात सुनकर कुछ पैप्स सॉरी बोलने लगे तो किसी ने कहा- सर हम आपसे प्यार करते हैं।
सोशल मीडिया पर सैफ और करीना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर पपराजी पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं। पपराजी ने एक्टर से रूकने के लिए रिक्वेस्ट की, जिसपर सैफ ने कहा ऐसा करिए, आप हमारे बेडरूम में आ जाइए।
दरअसल, सैफ और करीना जैसे ही घर की ओर बढ़ते हैं, तो पपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए उन्हें पोज देने के लिए कहते हैं। हालांकि सैफ और करीना के अंदाज से साफ जाहिर हो रहा था कि वह फोटोज क्लिक करवाने के मूड में नहीं है। उस दौरान कपल घर की ओर आगे बढ़ते गए और पपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करते गए। तभी पैपराजी ने एक्टर से रूकने के लिए रिक्वेस्ट की, जिसपर सैफ ने कहा ऐसा करिए, आप हमारे बेडरूम में आ जाइए और इसके बाद सैफ ने घर के अंदर जाते हुए दरवाजा बंद कर दिया था।
बॉलीवुड कपल सैफ और करीना हाथों में हाथ डाले हुए घर के अंदर एंट्री लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान कपल बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान ने काले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना हुआ है। साथ ही करीना हमेशा की तरह बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और हाथों में काले रंग का पर्स पकड़ा हुआ है।