New Delhi: भारतीय सेना को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। ऋचा चड्डा ने जो ट्वीट किया है उसे लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने भारतीय सेना का मजाक बनाया है। लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
One of the #urbannaxals & apologists in the film industry #RichaChadha is mocking the ultimate sacrifice of our brave soldiers from Galwan.
Shame on her .
जवानों का मज़ाक़ उड़ाने वालों को यह
देश और कुदरत कभी माफ़ नहीं करेगा ! pic.twitter.com/559i68KBR8— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 23, 2022
दरअसल उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान पर रिट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, ‘गलवान हाय कह रहा है’। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय सेना का अपमान करने पर ऋचा चड्डा को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा है, ‘अपमानजनक ट्वीट। इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए, हमारे सशत्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है’।
Richa Chadha trolled on social media for tweeting about Galwan incident
Read @ANI Story | https://t.co/MyzzCCrECH#RichaChadha #Galwan pic.twitter.com/mrbreMOwfQ
— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2022
बता दें कि जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। घंटों तक चली झड़प में कई चीनी सैनिक भी मारे गए लेकिन चीन ने लड़ाई में अपने खोए सैनिकों की सही संख्या का खुलासा कभी नहीं किया। उस संघर्ष के बाद से जिसमें दोनों पक्षों की जान चली गई थी, दो एशियाई दिग्गजों के बीच लद्दाख थिएटर में तनावपूर्ण युद्धविराम हुआ है, भले ही दोनों देशों के पास क्षेत्र में करीब 60,000 सैनिक और उन्नत हथियार तैनात हैं।
"We r fully prepared to take back PoK from Pakistan. We r waiting the orders from the govt. We will complete the operation quickly. Before that if Pakistan is violating ceasefire, the answer will be different, even they can not imagine."
– Commanding-in-Chief Northern Command IA pic.twitter.com/0i80oLJBgN— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) November 22, 2022
हालांकि, ऋचा चड्ढा को उस घटना का इस्तेमाल करते हुए देखना बहुत अजीब था, जहां भारतीय सैनिक बिना किसी हथियार के चीनी सेना से लड़े और उन्हें पीछे धकेलने में कामयाब रहे, उनका मजाक उड़ाया। बॉलीवुड हस्तियों को कभी भी उनके सामान्य ज्ञान या उनके सामान्य ज्ञान के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन फिर भी, ऋचा चड्ढा ने इस मामले में खुद को विशेष रूप से मूर्ख के रूप में प्रस्तुत किया है, गलवान में जान गंवाने वाले 20 सैनिकों के परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता का भी उल्लेख नहीं किया है।