image source- Social media

राम चरण की पत्नी उपासना ने ऑस्कर्स में जीत लिया दिल, साड़ी में गर्व से दिखाई भारतीय संस्कृति

New Delhi:  फिल्म RRR ने ऑस्कर में इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस बीच फिल्म के साथ-साथ राम चरण की पत्नी उपासना ने भी दिल जीत लिया। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उपासना ने अपने पूरे लुक को इस तरह से स्टाइल किया था कि वह फुल ऑफ एलिगेंस नजर आ रहा था। साड़ी को ट्रडिशनली ड्रेप करने के बाद स्टार वाइफ ने मोतियों से सजे भारी कंगन पहने थे, जो उनकी साड़ी के लेस वर्क के साथ फिट बैठ रहे थे। उन्होंने साड़ी पहनकर ऑस्कर ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

उपासना की साड़ी नामी डिजाइनर जयंती रेड्डी के कलेक्शन से लिया गया था।  ये साड़ी डिजाइनर की ऑफिशल वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है।  वहीं, राम चरण भी अपने लुक के लिए छा गए। एक्टर ने पत्नी का साथ देते हुए खुद के लिए भी भारतीय कपड़े चुने थे, जिनका डिजाइनर लुक उनकी फिट बॉडी पर और इम्प्रेसिव लग रहा था।राम चरण ने ब्लैक कलर का पजामा पहना था, जो पैंट स्टाइल में स्टिच्ड था। वहीं इसके ऊपर ब्लैक कुर्ता था, जिसके साथ मलमल की ब्लैक जैकेट पेयर की गई थी। इस लुक ने दोनों को ऑस्कर में खास पहचान दी।

गर्व के लम्हे की साक्षी बनीं राम चरण की पत्नी उपासना ने भी इंडियन कल्चर को प्राउडली फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ ही महीने पहले अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने वाली ये स्टार वाइफ जब अकादमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर पहुंचीं, तो उन्होंने सबका दिल चुरा लिया। बता दें कि RRR ने ऑस्कर्स 2023 में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस उपलब्धि पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से पूरी टीम को बधाई दी जा रही है।