New Delhi: स्वरा भास्कर ट्वीटर पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। उन्होंने सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर ली। स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 16 मार्च को दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। इस पार्टी में राजनीतिक जगत से कई हस्तियों ने शिरकत की। पार्टी में राहुल गांधी, शशि थरूर, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव सहित तमाम राजनेता पहुंचे। वहीं राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी पार्टी में शिरकत की।
Rahul Gandhi jiii attends actress Swara Bhaskar's wedding ceremony!! pic.twitter.com/CcYP6tSsZG
— Shahbaz Khan( ODISHA NSUI)🏹 (@Shahbaz16629533) March 17, 2023
19 मार्च को स्वरा-फहाद के रिसेप्शन में मुंबई और दिल्ली से आने वाले खास मेहमानों के लिए 19 कमरे बुक किए गए हैं। जिसमें दो स्वीट रूम बुक किए गए हैं। होटल मालिक विक्की छाबरा के मुताबिक मेहमानों के स्वागत के लिए होटल स्टाफ की ओर से स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं।
सोशल मीडिया राहुल गांधी के साथ वाली स्वरा की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि राहुल पूरी सिक्योरिटी के साथ इस इवेंट में पहुंचते हैं और फिर स्टेज पर जाते हैं। राहुल न सिर्फ कपल के साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं, बल्कि सभी से बातचीत करते हुए भी दिख रहे हैं। राहुल गांधी के रिसेप्शन में पहुंचते ही ये तस्वीर सोशल जगत पर जमकर छा गई। यूजर्स स्वरा को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग आए हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि- इससे इनका शाहीनबाग और जेएनयू के लिए सपोर्ट दिखता है।
Sri Rahul Gandhi ji Attends Actress Swara Bhaskar's Wedding Ceremony today .#RahulGandhi pic.twitter.com/PwsD2nzJWy
— S Rajasekar (@srspdkt) March 17, 2023
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि स्वरा भास्कर-फ़हाद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद। वहीं स्वरा भास्कर ने कहा है कि अखिलेश यादव जी का स्वागत करके ख़ुशी और सम्मानित महसूस कर रही हूं। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।