Image source- Tweeted by BJP

PM मोदी भक्तों के बीच लेकर आए 108 फीट के हनुमान जी, कहा- यही हमारी परंपरा की बड़ी ताकत है

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोरबी में हनुमान जी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया है। ये मूर्ति 108 फीट की है। मूर्ति का लोकार्पण कर पीएम मोदी ने कहा कि- यह देश दुनिया के राम भक्तों और हनुमान भक्तों के लिए बहुत सुखदायी है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पीएम मोदी ने देशभर में लोगों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि- हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से सभी को जोड़ते हैं। हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है। हनुमान वो शक्ति है वो सम्बल है जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधइकार दिलाया है। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के हनुमान जी के अहम सूत्र हैं।

मोरबी में मूर्ति का लोकार्पण कर पीएम मोदी ने बताया कि दो अन्य मूर्तियों को दक्षिण में, रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में स्थापित करने का कार्य भी चल रहा है। हनुमान जी की इस तरह की 108 फीट ऊंची मूर्ति को देशभर में अलग-अलग कोने में स्थापित किया जाएगा। हम पिछले कई वर्षों से शिमला में हनुमान जी प्रतिमा देख रहे हैं, आज मोरबी में दूसरी प्रतिमा स्थापित हुई है। इसने गुलामी के मुश्किल कालखंड में भी अलग-अलग हिस्सों और अलग-अलग वर्गों को जोड़ा, आजादी के राष्ट्रीय संक्लप के लिए एकजुट प्रयासों को सशक्त किया है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि- देश के अलग-अलग हिस्सों में रामकथा का आयोजन किया जाएगा। भाषा बोली जो भी हो, लेकिन रामकभी की भावना सभी को जोड़ती है। प्रभु भक्ति के साथ एकाकार करती है। यही तो भारतीय संस्कृति है, भारतीय आस्था है। हमारे आध्यात्म की, हमारी परंपरा की सबसे बड़ी ताकत है।

इसलिए जब बुराई पर अच्छाई को स्थापित करने की बात आई तो प्रभु राम ने सक्षम होते हुए भी, सबका साथ लेने का , सबको जोड़ने का, समाज े हर तबके के लोगों को जोड़ने का और सबको जोड़कर उन्होंने इस काम को सम्पन्न किया है। यही तो सबका साथ-और सबका प्रयास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *