New Delhi: स्नेहदीप सिंह इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आमजन भी अब उनकी आवाज और गाने को पसंद कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया तेरा इश्क है पिया… काफी पॉपुलर हुआ। यह गाना फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, इस गाने को सिंगर स्नेहदीप सिंह ने 5 भाषाओं में गाया। इस गाने को सुनकर पीएम मोदी इतना ज्यादा इम्प्रेस हुए कि वीडियो शेयर कर तारीफ कर डाली। ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में गाकर स्नेहदीप इस वक्त काफी सुर्खियों में आ गए हैं।
Came across this amazing rendition by the talented @SnehdeepSK. In addition to the melody, it is a great manifestation of the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat.’ Superb! pic.twitter.com/U2MA3rWJNi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2023
वीडियो शेयर कर पीएम मोदी ने कही ये बात
स्नेहदीप सिंह का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-टैलेंटेड @SnehdeepSK द्वारा गाए इस शानदार गाने को सुना। राग के साथ यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है, शानदार। आपको बता दें कि भारत सरकार ने सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता के सम्मान को प्रोत्साहित करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत नामक एक अभियान और नारा भी बनाया है।
https://twitter.com/anandmahindra/status/1636588595501756418html
स्नेहदीप सिंह पीएम मोदी से तारीफ पाकर काफी खुश है। स्नेहदीप सिंह ने भी प्रधानमंत्री की पोस्ट को रीट्वीट किया और उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा- सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, सर। यह बहुत मायने रखता है। खुशी है कि यह आप तक पहुंचा और आपको यह पसंद आया। आपको बता दें कि एक मिनट आठ सेकेंड्स की इस क्लिप में स्नेहदीप सिंह ने एक ही समय पर 5 भाषाओं यानी तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में केसरिया गाना गाया था। स्नेहदीप सिंगर के साथ सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन भी हैं। गानों के अलावा वह उर्दू शायरी का भी शौक रखते हैं।