New Delhi:काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी ने डमरू बजाता। BJP ने ट्वीट कर कहा कि- अपने धर्म और संस्कृति के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्पण हम सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि- घोर परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द है ही नहीं। गरीब को मदद पहुंचाने और उनकी चिंता के लिए इनके पास फुर्सत ही नहीं है।
अपने धर्म और संस्कृति के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का समर्पण हम सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
काशी विश्वनाथ धाम में डमरू बजाते बाबा के भक्त! pic.twitter.com/tOmq1VWLH5
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
इसलिए ये समय आपके लिए देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है। इस बार आपका वोट समर्थ भारत और सशक्त यूपी के सपने को साकार करने के लिए है।उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति की भावना से भरा हुआ हो।
पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे, कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है।
ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं।
– पीएम @narendramodi #कमल_संग_पूर्वांचल pic.twitter.com/hS5bjZImc9
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
वहीं, यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि- अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक को, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। OperationGanga चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं। भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं। पांच साल में योगी जी ने मिर्जापुर में 28 हजार आवास बनाकर तैयार भी कर दिए हैं।
घोर परिवारवादियों ने मिर्जापुर के गरीबों के लिए सिर्फ 800 घर बनाएं।
भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं।
पांच साल में योगी जी ने मिर्जापुर में 28 हजार आवास बनाकर तैयार भी कर दिए हैं।
– पीएम @narendramodi #कमल_संग_पूर्वांचल pic.twitter.com/fRjHhs2YLN
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
पीएम मोदी पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे, कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि- जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन बेटियों को सताया है। अब आपके पास उनकों सजा देने का मौका है। दुनिया के बड़े बड़े देश कोरोना काल में अपने नागरिकों को सीधे पैसा नहीं भेज पाए। लेकिन भारत ने इस कोरोना काल में महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार करोड़ रुपये भेजे।