image source- Social media

ओपी राजभर ने बागेश्वर धाम के बाबा को बताया राम रहीम का चेला, कहा- बस कुछ दिन बाद जेल में होंगे

New Delhi: इन दिनों बागेश्वर धाम बाबा सुर्खियों में हैं। वह लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। हालांकि, उनके सपोर्ट में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद उनपर लोग निशाना साध रहे हैं। कुछ लोग उनके चमत्कारों को लेकर दावा कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ठोंगी बता रहे हैं। एक तरफ जहां भक्त उन्हें इश्वर का दर्जा देते हैं तो दूसरी तरफ सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने उनकी तुलना राम रहीम से कर दी।

सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि वह रे’प के आरोपी राम रहीम के चेले हैं और कुछ दिन बाद ये भी जेल में रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि एक बार वह पार्टी के नेता से मिलने के लिए जेल भी गए थे। वहां देखा कि पच्चीसों बाबा जेल में बंद हैं। राजभर ने कहा कि कोई भी मजहब-धर्म आपस में बैर नहीं सिखाता।

ओपी राजभर ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कोई भी मजहब धर्म आपस में बैर नहीं सिखाता है। एक शब्द का अलग-अलग अर्थ निकाला जाता है, जो आरो’प लगा रहा है, अगर वो गलत है तो हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला है। लोगों को उनके खिला’फ कोर्ट जाना चाहिए कि वो गलत कर रहे हैं।

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ओपी राजभर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि आरोप और प्रत्यारोप लगाना एक अलग विषय है, कोई भी संत या कोई कथावाचक आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा, जो भी व्यासपीठ पर बैठता है वह ज्ञान और उपदेश ही देता है, अब उसे सुनने वालों के चश्मे की पावर अलग-अलग होती है कुछ लोग उसमें बुराई ढूंढते हैं तो कुछ लोग उससे सीख लेते हैं।