image source- Social media

ड्यूटी के साथ पढ़ाई की, बायो पसंद था तो डॉ बन गई… आरुषि ने खुद के दम पर NEET-PG टॉप कर दिखाया

New Delhi: डॉ.आरुषि ने नई दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) सफदरजंग हॉस्पिटल से MBBS की डिग्री हासिल कर रही हैं। 23 वर्षीय नरवानी ने नीट पीजी परीक्षा में 800 में से 725 अंक हासिल करते हुए टॉप किया है। इनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं, लेकिन आरुषि नरवानी ने 12वीं कक्षा में ही चिकित्सा की ओर रुख इसलिए किया, क्योंकि स्कूल में उनका पसंदीदा विषय बायोलॉजी था।

नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023 Result) के रिजल्ट्स की घोषणा हो चुकी है।जिसमें जयपुर की रहने वाली मेडिकल छात्रा आरुषि नरवानी ने टॉप किया है।
हालांकि, बचपन में डॉक्टर आरुषि को नरवानी को विश्वास नहीं था कि वह अपने माता-पिता के नक़्शेकदम पर चलते हुए डॉक्टर बनेंगी, लेकिन जब वह इंटरमीडिएट में थीं, तभी उन्होंने मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था, क्योंकि उस समय उनका पसंदीदा सब्जेक्ट जीव विज्ञान (Biology) था।

नीट-पीजी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए नरवानी ने कहा “मैंने 2020 में नीट-पीजी की तैयारी शुरू कर दी थी।कोविड-19 के दौरान जब लॉकडाउन चल रहा था तो मैंने घर पर ही रहकर पढ़ाई की।जब मैंने सफदरजंग हॉस्पिटल में अपनी इंटर्नशिप शुरू की तो तैयारी तेज होने लगी।हमें 12 घंटे और कभी कभी 24 घंटे ड्यूटी करना पड़ता है, लेकिन पढ़ाई पर भी फोकस करती रही।

उनका कहना है कि बहुत सारे स्टूडेंट्स की तरह मेरा सपना बड़ा होकर डॉक्टर बनना नहीं था, लेकिन पसंदीदा सब्जेक्ट बायो होने की वजह से मैंने 2017 में वीएमएमसी में एडमीशन लिया। आरुषि नरवानी की मां डॉ. रिया नरवानी जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं वहीं उनके पिता डॉ. संजय नरवानी एक ENT सर्जन हैं।