मिलिये भारत के करोड़पति नाई से- लग्जरी कारों में जाते हैं बाल काटने, कभी अखबार बेचते थे

New Delhi : कर्नाटक के बेंगलेरू शहर के रहने वाले रमेश बाबू रोज सुबह उठते हैं और अपने काम पर जाने के लिए तैयार होते हैं। वो कोट पेंट पहनकर अच्छा सेंट लगाकर रोल्स रोयस या मर्सडीज कार में अपने काम पर जाने के लिए निकलते हैं और अपने हेयर सलून में जाकर बाल काटते हैं। जी हां। यही उनका काम है। लेकिन वो कोई साधारण बारबर नहीं है। वे देश के करोड़ पति नाई हैं। रमेश बाबू के पास आज करोड़ों की संपत्ती है और 350 से ज्यादा कारें हैं जिनमें से करोड़ों की कीमत रखने वाली रोल्स रोयस समेत 120 लग्जरी कारें हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतने अमीर होने के बाद भी वो अपने हेयर सलून में खुद ही बाल काटते हैं।

आज जो रमेश बाबू करो़ड़ों में खेल रहे हैं, कभी उन्होंने पाई-पाई के लिए तरसना भी पड़ा था। उनका बचपन गरीबी में गुजरा। उन्होंने अपनी शुरुआत लोगों के घरों में अखबार पहुंचाने से की थी। उनके पिता बंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम के पास अपनी नाई की दुकान चलाते थे। पिता के जाने के बाद रमेश बाबू की मां ने लोगों के घरों में खाना बनाने का काम किया, ताकि बच्चों का पेट पाला जा सके। उन्होंने अपने पति की दुकान को महज 5 रुपए महीना पर किराए पर दे दिया था। जब रमेश बाबू बड़े हुए तो उन्होंने टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस कर पैसा कमाया और अपने पिता की दुकान को वापिस लेकर उसे मॉडर्न स्टाईल में रिनोवेट किया।

दुकान को मॉडर्न स्टाईल का बनाकर रमेश बाबू ने खूब पैसे कमाए। इसके बाद उन्होंने ऐसे कई सलून खोल लिए। इसके साथ ही उनका टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस भी खूब चला। वो कारोें को लेकर उन्हें किराए पर देने लगे। इससे जो भी पैसा आता वो लगातार इसी बिजनेस में इन्वेस्ट करते। उन्होंने धीरे धीरे कई लग्जरी कारें खरीद लीं जिनका किराया काफी मंहगा होने के कारण उनकी आमदनी चारगुना बढ गई। आज उनके पास करीब 450 कारें हैं। इनमें 9 मर्सडीज, 6 बीएमडब्ल्यू, एक जगुआर और तीन ऑडी कारें हैं। वह रॉल्स रॉयस जैसी महंगी कारें भी चलाते हैं जिनका एक दिन का किराया 50,000 रुपए से जयादा वसूलते है।

इतने अमीर होने के बाद भी आज भी रमेश बाबू अपने पुश्तैनी काम को करने से नहीं हिचकते। वो रोज 2 घंटे तक अपनी दुकान में काम करते हैं। लोग सोचते हैं कि ये नाई न जाने बाल काटने के कितने रूपये चार्ज करता होगा। लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि रमेश बाबू की हेयर कट फीस सिर्फ 150 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *