New Delhi: साल 2022 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जब राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था, तो पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने मथीशा पथिराना के बारे में कहा था,” हमारा मलिंगा बहुत शानदार है उसे चुनना बेहद कठिन है लेकिन मुझे लगता है कि वह हमारे लिए अगले साल (2023) में अहम साबित होगा” ।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अंतिम ओवर में 19 रन चाहिए थे लेकिन वह 10 रन बनाने में ही कामयाब हुए सीएसके के तेज गेंदबाज ने उन्हें ऐसा करने से रोका महेंद्र सिंह धोनी ने इस गेंदबाज को लेकर 1 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 रनों से शानदार जीत मिली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया आरसीबी की टीम चेज करते हुए 218 रन ही बना सकी अंतिम ओवर में उन्हें 19 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 10 रन ही बना सके सीएसके के एक तेज गेंदबाज ने आरसीबी को यह करने से रोका यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मलिंगा का डुप्लीकेट मथीशा पथिराना है मथीशा को लेकर धोनी ने 1 साल पहले ही बड़ी भविष्यवाणी की थी।
बता दें कि पथिराना का एक्शन मलिंगा से मिलता जुलता है वह उनके जैसी ही गेंदबाजी करते हैं उन्हें साल 2022 में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था इस दौरान उन्होंने दो मैचों में 65 ओवर गेंदबाजी करते हुए 52 रन दिए थे इसके लावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे।
इस साल भी मथीशा ने अब तक एक मैच खेले हैं और इस एक मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की भले उन्होंने 4 ओवर में 44 रन दिए लेकिन 2 विकेट भी चटकाए और अंतिम ओवर में रनों का बचाव भी किया मथीशा ने अब तक श्रीलंका के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला है उसके बाद उन्हें इंटरनेशनल टीम में कभी मौका नहीं मिला।
पथिराना ने बनाया रिकॉर्ड
पथिराना डेब्यू मैच में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बने। उनसे पहले पांच भारतीय और तीन विदेशी गेंदबाजों ने ऐसा किया था। विदेशियों में ऑस्ट्रेलिया के शेन हारवूड, दक्षिण अफ्रीका के चार्ल लैंगवेल्ट और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ शामिल हैं। पथिराना आईपीएल डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले श्रीलंका के पहले गेंदबाज बन गए हैं।