New Delhi : जम्मू के नागरोटा में आ’तंकियों से लोहा लेते लेते शहीद हुए मेजर अक्षय गिरीश कुमार की बेटी का एक वीडियो सामने आया है। आप भी शायद इस बेटी का दर्द सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाए। उनकी बेटी ने आर्मी के लिए ऐसी बातें कि जिसको सुनकर आपको भी गर्व होगा।
30 नवंबर 2016 को जम्मू के नागरोटा में मेजर अक्षय गिरीश कुमार शहीद हो गए थे। करीब 6 की सांख्य में पुलिस की वर्दी में आर्मी यूनिट में घुसकर आ’तंकियों ने पर हमला किया था। इस हमले में मेजर अक्षय 51 इंजीनियर रेजीमेंट में ऑफिसर शहीद हो गए थे। अकेले ही उन्होंने आ’तंकियों से जमकर मुक़ाबला किया था। उनके शहीद होने के बाद पत्नी संगीता और बेटी नैना की जिंदगी बदल गई थी। 2017 में फेसबुक पर उन्होंने बताया था कि अक्षय के जाने के बाद उनकी जिंदगी कितनी मुश्किल हो गई है।
A year after Akshay's martyrdom, Naina recollects conversations with her papa.
Here she teaches us what 'Army is…'
This random video captures innocence and faith.
Love is an emotion.
Her papa's love for the Army and Countrymen also stays within her.
Jai Hind. @adgpi pic.twitter.com/kWecbp1Tax
— Meghna Girish (@megirish2001) February 11, 2019
शहादत के 4 साल पहले ही अक्षय की शादी संगीता रवींद्रन से हुई थी।। जब वो शहीद हुए तो अपने पीछे 3 साल की एक बिटिया छोड़ गए हैं। हमले के कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर हुआ था। जब हमला हुआ तो उनकी पत्नी और बिटिया नगरोटा में ही थे।अब वही छोटी से बिटिया अब बड़ी हो गई है और उसने ने आर्मी के लिए ऐसी बातें कि है जिसको सुनकर आपको भी गर्व होगा। अक्षय गिरीज की मां मेघना गिरीश ने अक्षय की पत्नी और बेटी का वीडियो शेयर किया है जिसमें बेटी आर्मी के बारे में बता रही हैं। जिनको सुनकर आप भी गौर्वान्वित महसूस करेंगे। अक्षय के पिता गिरीश कुमार इंडियन एयरफोर्स में पायलट रहे। अक्षय सेना से जुड़े मुद्दों पर हमेशा विचार रखने के लिए जाने जाते थे। ‘वन रैंक, वन पेंशन’ से लेकर कैप्टन सौरभ कालिया की ह’त्या तक पर वो अपने दोस्तों से बात करते रहते थे।
Latest posts by Ravi Raj (see all)
- अभी-अभी : बड़ा खुलासा, कपिल शर्मा शो से निकले नहीं गए हैं सिद्धू.. - February 18, 2019
- कश्मीर पुलवामा में एक और मेजर शहीद…पिछले साल ही हुई थी मेजर विभूती की शादी - February 18, 2019
- 16 हजार 368 आ’तंकियों को ठिकाने लगा चुके हैं गाजी को मा’रने वाले ये जवान…पढ़कर गर्व होगा - February 18, 2019