image source- social media

पिता ने खेलने से रोका था, जिद ने बना दिया क्रिकेटर, राशिद खान को देख लेग स्पिनर बने नूर अहमद

New Delhi: नूर अहमद का जन्म 3 जनवरी 2005 को अफगानिस्तान के लकन गांव में हुआ। नूर को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। चार साल की छोटी सी उम्र में वो क्रिकेट खेलने लगे। शुरुआती दिनों में अपने भाई एजाज अहमद के साथ क्रिकेट खेला। उनकी गेंदबाजी देख उनके भाई ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

हालांकि, नूर पढ़ाई में भी एक होनहार छात्र रहे। वे स्कूल के टॉपर थे। उनकी काबलियत को देखते हुए पिता मोहम्मद आमिर ने उन्हें क्रिकेट छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। लेकिन, नूर के लिए क्रिकेट उनका जुनून था। पिता के मना करने के बावजूद वे क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना देखने लगे।

नूर अहमद के भाई एजाज ने उनका खूब सपोर्ट किया। उन्होंने अपने पिता से बात कर नूर को क्रिकेट खेलने के लिए राजी किया। एजाज ने पिता से कहा कि नूर के अंदर काफी टैलेंट है और वह देश का प्रतिनिधत्व कर सकता है। काफी समझाने के बाद पिता ने भी नूर को सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद नूर ने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगा दिया।

नूर अहमद अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान से प्रेरित होकर लेग स्पिनर बनने की ठानी। नूर कहते हैं कि जब उन्होंने राशिद खान को गेंदबाजी करते हुए देखा तो उन्होंने लेग स्पिनर बनने का फैसला कर लिया। ऐसे में लेग स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी। किस्मत देखिए नूर अहमद आईपीएल में भी राशिद खान के साथ गुजरात टीम का हिस्सा हैं। नूर ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनके इलाके में एक क्रिकेट एकेडमी हुआ करती थी। ये अकेडमी उनके घर से ज्यादा दूर नहीं थी। नूर ने वहां क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। मेहनत के दम पर वो आज इस मुकाम तक पहुंच गए हैं।

वहीं नूर की काबिलियत को देखते हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने उन्हें उनके 30 लाख बेस प्राइस पर खरीद लिया था। आईपीएल 2023 में 16 अप्रैल को हुए राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर डेब्यू कराया गया। उन्होंने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।

IPL 2023 का 35वां मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पहुंच गई है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मुंबई 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और गुजरात ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया। इस मैच में मुंबई को कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन दोनों को गुजरात के 18 वर्षीय स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) पवेलियन भेजकर सुर्ख़ियों में आ गए।

नूर अहमद ने चार ओवर में 37 रन देकर मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया। सबसे पहले उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया। इसी ओवर में टिम डेविड को भी बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव को कॉट एंड बोल्ड करके मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।