image source- facebook post by dr sumant mishra

अपनी सैलरी से बिहार के बच्चों को पढ़ा रहे कुवैत के डॉक्टर भैया, बोले- पैसा नहीं बस प्यार चाहिए

New Delhi: ये हैं डॉ. सुमंत मिश्रा। लोग इन्हें डॉक्टर भैया कहकर बुलाते हैं। डॉक्टर भैया के नाम से मशहूर सुमन्त मिश्रा लोगों के चहेते बनते जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये नेक दिल इंसान ने इन दिनों बिहार में बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठाई है। इस सराहनीय प्रयास से आज डॉक्टर भैया पूरे देश में प्रसिद्ध हैं।

image source- facebook post by Dr sumant mishra

भारत में आज भी ऐसे कई हिस्से हैं जहां शिक्षा काफी पीछे हैं। इन जगहों में आज भी बच्चे शिक्षा से दूर हैं, लेकिन इस समस्या से बच्चों को उबारने के लिए डॉ भैया हैं ना। इन्होंने बिहार में एक शिक्षा केंद्र की भी शुरुआत की है। और खुद भी बच्चों को ऑनलाइन सुविधा से शिक्षित कर रहे हैं। डॉ भैया के इस प्रयास से बच्चे शिक्षा के प्रति जागरुक भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी शुरुआत 6 बच्चों से हुई थी, एक महीना भी नहीं हुआ कि 60 बच्चे जुड़ गए। बच्चों में पढ़ाई को लेकर काफी ललक देखी जा रही है। बच्चों का ललक देखकर उन्हें पढ़ाने का मजा दोगुना हो जाता है।

image source- facebook post by dr sumant mishra

सुमंत कुवैत में रहते हैं लेकिन वो बिहार के रहने वाले हैं। वह कुवैत में बच्चों के दांतों के डॉ हैं। कुवैत में रहने के बावजूद डॉ सुमंत का जुड़ाव देश से खत्म नहीं हुआ। वह हमेशा भलाई का काम करते हैं, इसी बीच उन्होंने बिहार के लोहानीपुर गांव का बीड़ा खुद उड़ा लिया। उनका कहना है कि मेरा प्रयास है कि यहां कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे। डॉ सुमंत बच्चों को बिल्कुल फ्री शिक्षा देते हैं। उनके केंद्र में पढ़ाने के लिए कई शिक्षक भी हैं, जो बच्चों को खास अंदाज में पढ़ाते हैं। हफ्ते में एक दिन बच्चों को डॉ भैया से पढ़ने का भी मौका मिलता है। हालांकि, इनके इस सराहनीय कार्य की आज हर कोई तारीफ कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *