कोहली और रोहित टी 20 में नजर नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने टी20 टीम में जगह नहीं दी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 27 जनवरी से होने जा रही है। भारतीय टीम की कप्तानी नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या करते नजर आएंगे।
टी20 फॉर्मेट की टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर रखा गया है। नए चेहरे फटाफट फॉर्मेट में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार हैं। राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा पर सबकी नजर रहने वाली है। पिछली सीरीज में मौका मिलने के बाद राहुल ने छोटी लेकिन तूफानी पारी खेलते हुए सबका ध्यान खींचा था।
Good News ♥️
Rahul Dravid confirms Rohit Sharma and Virat Kohli have been rested in the T20 series. pic.twitter.com/RiYKwIrflK— Over Thinker Lawyer 🇵🇰 (@Mujha_q_Nakala) January 23, 2023
तेज गेंदबाज शिवम मावी ने शानदार टी20 डेब्यू किया था। उनको अनुभवी अर्शदीप सिंह का साथ मिलेगा। वैसे तो अर्श भी युवा है लेकिन भारत की तरफ से पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने के बाद उनको अच्छा अनुभव हो गया है।
घरेलू क्रिकेट में रन बनाने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को चयनकर्ताओं ने लंबे समय के बाद टीम में वापसी का मौका दिया है. मुकेश कुमार और जीतेश शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद फिर से चुना गया है. इन दोनों ही अब तक डेब्यू कैप का इंतजार है।