New Delhi: केरल का ये शख्स रातोंरात हीरो बन गया है। नाम है शाहजी वर्गीस.. इनके प्रसिद्ध होने की वजह बेहद खास है। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इन्हें असली हीरो बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई है।
A truck carrying straw caught fire in the Kozhikode district in Kerala over the weekend. The driver stopped the vehicle only to run away from the scene.
It was an onlooker, Shaji Varghese, who came to the rescue and averted a major accident. pic.twitter.com/ppU9RuPW3b
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) February 2, 2022
ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ ड्राइवर
दरअसल, केरल के कोडेनचेरी शहर में चावल के भूसे से भरी ट्रक में अचानक आग लग गई। ये आग ऐसी जगह लगी जहां कई लोगों की जान को खतरा था। आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर घबराकर अपनी जान बचाकर ट्रक बीच रास्ते छोड़कर भाग खड़ा हुआ। लेकिन उसी बीच 45 साल के शाहजी वर्गीस ने बिल्कुल हीरो की तरह एंट्री मारी और जलती ट्रक का स्टेयरिंग खुद थाम लिया।
#uplifting – #Kerala's Shaji Varghese has become an overnight hero after he averted a major tragedy due to his timely intervention.#kerala #hero pic.twitter.com/obrHxOehsl
— The Logical Indian (@LogicalIndians) February 3, 2022
खाली मैदान में ट्रक दौड़ाकर बचाई जान
आग इतनी भयानक लगी थी कि पलक झपकते ही पूरे ट्रक में आग लग जाती, पेट्रोल टंकी फटने से धमाका होने का भी खतरा था। जिससे आस पास के लोगों को नुकसान पहुंचता, लेकिन शाहजी ने ऐसा होने नहीं दिया। अपनी सूझबूझ से ट्रक बिल्कुल जिगजग तरीके से खाली मैदान में दौड़ा दिया, जिससे लोगों की जान बच गई। इनके हौसले और हिम्मत को देखकर लोग इन्हें प्यार से ‘शाहजी पप्पन’ कह रहे हैं। बाद में मुक्कम में दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ये वीडियो पलभर देश में उन्हें हीरो बना दिया।
राहुल गांधी ने भी की तारीफ
राहुल गांधी ने भी की इनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि- अपनी सूझबूझ से एक बड़ी घटना को टाल दिया। शाहजी आप प्रशंसा के पात्र हैं। मैं आपके साहस और दूरदर्शिता को सलाम करता हूं। इस तरह के निस्वार्थ कार्य हमें एक समुदाय के रूप में एकजुट कर रहे हैं। आपने संकट के समय कई लोगों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
बता दें कि शाहजी को विभिन्न स्थानों पर एक भारी वाहन चालक के रूप में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह कई बार स्थानीय बचाव और राहत गतिविधियों में भाग ले चुके हैं , जिससे वह अपने दोस्तों के बीच ‘शाहजी पप्पन’ के नाम से जाने जाते हैं। दो साल पहले, वर्गीज और उसके दोस्तों ने एक नैनो कार उठाई, जो कोल्ली में पलट गई और लगभग 50 फीट की चट्टान के किनारे पर फंस गई थी। लोगों की जान बचाने के वाले शाहजी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।