IAS टॉपर शुभम कुमार। image source- twitter

कभी 500 रु नहीं थे तो परीक्षा नहीं दे पाए थे पिता, आज बेटा IAS अफसर बनकर पूरा किया पापा का सपना

New Delhi: आज हम आपको एक ऐसी कहानी बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपके आंखों से भी आंसू टपक पड़ेंगे। हम बात कर रहे हैं यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की। लेकिन इससे पहले कि आप शुभम के बारे में जानें हम उनके पिता की भावुक कहानी बता रहे हैं, जिनका सपना सिर्फ इसलिए अधूरा रह गया क्योंकि पास IIT एग्जाम देने के लिए महज 500 रुपए नहीं थे।

बिहार के रहने वाले शुभम कुमार के पिता IIT देना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह एग्जाम नहीं दे पाए, क्योंकि उनके पास 500 रुपए नहीं थे। परीक्षा ना देने का दुख उन्हें इतना हुआ कि वह सारी रात सिर्फ रोते रहे। लेकिन उनकी जिंदगी एक बार फिर वही पल दोहराया जब को करीब 15 दिन तक लगातार रोते रहे, लेकिन इस बार वजह कुछ खास थी। इस बार वजह थी उनके बेटे का सपना पूरा करना। बेटा IAS अफसर बन चुका है। ये खबर जब पिता ने सुनी तो वो खुशी के आंखों रोक नहीं पाए। इथना ही नहीं वह करीब 15 दिन तक लगातार रोते रहे।

मां बताती हैं कि जब शुभम को पढ़ाई के लिए बाहर भेजना पड़ा तब वो सारी रात रोती थीं। वह कहता था उसे बड़ा आदमी बनना है। उसकी बचपन से कुछ बड़ा करने की चाहत थी। वह पढ़ाई में अपने पिता की तरह होशियार था। अफसोस है कि पिता 500 रुपए के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पाए, लेकिन बेटे ने उनके सपनों को पूरा कर दिखाया। आज भी वो पल याद आते हैं तो हम खुद को रोक नहीं पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *