image source- Tweeted by Sambit patra

सामने आई अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की पहली तस्वीर, यही वो जगह है जहां विराजेंगे हमारे रामलला

New Delhi: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के गर्भगृह की पहली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में जो गर्भगृह दिखाई दे रहा है, वो वही जगह है जहां हमारे रामलला विराजेंगे।  तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है। भगवान रामलला के मंदिर में चौखट बाजू संगमरमर के लगाए जा रहे हैं। संगमरमर के मंदिर के दरवाजे और खिड़कियों के चौखट बाजू होंगे तो रामलला के बहुप्रतीक्षित मंदिर में महाराष्ट्र की टिक यानी कि सागौन का इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर में संगमरमर की चौखट बाजू की जो तस्वीरें सामने आई है वह बेहद खूबसूरत हैं।

भगवान राम लला के मंदिर का गर्भगृह अष्ट कोणीय होगा। मंदिर निर्माण के लिए समय सीमा तय की गई है। दिसंबर 2023 तक मंदिर निर्माण की तिथि तय की गई थी। बाद में ट्रस्ट की बैठक के बाद सितंबर तक मंदिर निर्माण की समय सीमा तय कर दी गई। मंदिर निर्माण की प्रगति संतोषजनक है। जिसका समय समय पर ट्रस्ट के द्वारा वीडियो फोटो जारी करके जानकारी दी जाती है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को नागर शैली में बनाया जा रहा है। जिसमें नागर शैली में मंदिर में लगाए जा रहे। बंसी पहाड़पुर के पत्थरों पर नक्काशी भी की जा रही है।

मंदिर परिसर में ही परकोटे का निर्माण किया जा रहा है जहां भगवान राम के कुलदेवता के मंदिर बनाए जाएंगे इसके अलावा परकोटे में भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंगों का भी चित्रण किया जाएगा जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।  बता दें कि मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ किया जा रहा है। दिसंबर 2023 में मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर भगवान राम अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे।

भगवान रामलला के मंदिर के भूतल यानी कि गर्भगृह समेत प्रथम तल का निर्माण कार्य लगभग 75% पूरा हो चुका है। जून माह से रामलला के मंदिर के भूतल की छत लगाए जाने का काम शुरू होगा। मंदिर निर्माण के पहले रामलला के आकार लेते हुए मंदिर की तस्वीरें लगातार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अधिकृत वेबसाइट और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है।