image source- Screencrab

यूक्रेन में हमला करने वाले रूसी सैनिकों का भी टूटा मन, नागरिकों का हाल देख फूट-फूट कर रोने लगे

New Delhi: यूक्रेन पर हम’ले के आठवें दिन रूसी क्रू’रता के कुछ उदाहरण सामने आए। खारकीव में उतरे रूसी पैराट्रपर्स ने एक बड़े अस्पताल पर मिसाइल हमले किए। यूक्रेन की सेना ने बताया कि जिन अस्पतालों को निशाना बनाया गया, उनकी बेसमेंट में बंकर है। इनमें नागरिकों को रखा गया है। दूसरी ओर रूसी सैनिकं का कहना है कि वे सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंच रहा है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर रूसी सैनिकों की तस्वीरें वायरल वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में रूसी सैनिक भावुक नजर आ रहे हैं। यूक्रेन पहुंचे रूसी सैनिकों का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं, लेकिन इस दौरान हमें हमले के आदेश मिल गए। ऐसे में रूसी सैनिक यूक्रेन तो पहुंच गए, लेकिन जब नागरिकों पर हमला होने लगा तो वे खुद ही टूट गए।

रूसी सैनिकों को यूक्रेन में कई जगह रोका गया। यूक्रेन नागरिकों ने खुद का फोन देकर रूसी नागरिकों को उनके परिवार से बात करायी। हालात देखकर रूसी सैनिक खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लग गए। यहां तक की यूक्रेन की एक महिला ने रूसी सैनिक को चाय और बिल्कुल भी दिया। यूक्रेन की इस तस्वीर ने दिल जीत लिया है।

रूस ने भारत सरकार को आश्वासन दिया कि व कीव और खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों को रूसी नियंत्रण वाले इलाके से होकर रूस पहुंचाने को तैयार है। वहां से उन्हें भारत लाया जाएगा। रूस का कहना है कि यूक्रेन में हमारी सेना रास्तों को निशाना नहीं बना रही है। हम कोशिश कर रहे हैं कि युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को पहले रूस लाया जाए फिर वहां से भारत। खारकीव में फंसे करीब 1700 छात्रों ने पैदल ही रूसी सीमा की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। खारकीव से रूस की सीमा सिर्फ 40 किलोमीटर है। वहीं, 5 दिन में 3352 भारतीयों को भारत लाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *