बच्चों को शिक्षा देते हुए धर्मवीर जाखड़। image source- twitter/ twitted by rajendra rathore

धर्मवीर जाखड़ के जज्बे को सलाम,भीख मांगने वाले बच्चों को दे रहे शिक्षा, कटोरे की जगह थमा दी कलम

New Delhi: ये हैं धर्मवीर जाखड़। राजस्थान पुलिस के ऐसे सिपाही हैं जो गरीब, लाचार और भीख मांगने वाले बच्चों का भविष्य सुधारने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। ये कार्य आसान नहीं था, लेकिन जब मंजिल चय हो तो रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। एक वक्त ऐसा आता है जब मेहनत रंग लाती है। इनके साथ भी ऐसा ही हुआ। कभी 5 बच्चों से शुरूआत हुई थी और आझ 500 से ज्यादा भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षित कर चुके हैं।

इन्होंने भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में कटोरे की जगह कलम थमाना उचित समझा, ताकि बच्चे पढ़ लिखकर अपना भविष्य सुधार सकें। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। ड्यूटी के साथ बच्चों को पढ़ाने का ये सराहनीय कार्य कर धर्मवीर सेवा धर्म निभाकर लोगों का दिल ही नहीं जीत रहे बल्कि बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

हुआ यूं कि, एक बार जाखड़ के पास दो बच्चे भीख मांगने आए। बच्चों को भीख मांगता हुआ देख उन्होंने उनके भीख मांगने की वजह के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है, इतना सुनकर वह भावुक हो गए और उनसे बच्चों का दुख देखा नहीं गया। बच्चों की बात सुनकर वह उनके झोपड़ी तक पहुंच गए। इसके बाद बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया गया।

बता दें कि अपने साथी रोहिताश की मदद से जाखड़ ने बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया, और भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में कलम और किताब थमा दिए। ये सिलसिला चलता रहा। 5 बच्चों से शुरू हुए इस मिशन में करीब 500 से ज्यादा बच्चे अपना भविष्य सुधारने में लगे हुए हैं। इन बच्चों की संख्या में भी हर दिन वृद्धि हो रही है।

खास बात ये है कि इन्होंने टैंट लगाकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था और आज ये स्कूल पुलिस लाइन कैम्पस में संचालित है। जाखड़ के इस पहल के लिए लोग आर्थिक मदद भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *