image source- Screencrab

ट्रैफिक लाइट पर खड़े बच्चों के लिए स्कूल बनाएंगे केजरीवाल,कहा-5 स्टार सुविधाएं दूंगा,अच्छा नागरिक बनाऊंगा

New Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली के ट्रैफिक लाइट पर घूमने वाले बच्चों के लिए काम करेगी। केजरीवाल सरकार ने कहा कि-ट्रैफिक लाइट पर जब आप रूकते हो, आपकी खिड़की के पास आकर कोई छोटा सा बच्चा नॉक करता है। और वो आपके पास आकर पैसे मांगता है, या फिर कुछ बेचने की कोशिश करता है, तो उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता है। कोई सरकार ध्यान नहीं देती है, क्यों? क्योंकि वो कोई वोट बैंक नहीं है।

आज हमने 10 करोड़ रुपए का इन बच्चों के लिए बजट रखा है। जिसका हम इन बच्चों के लिए रेजिडेंशियल, स्टेट ऑफ द आर्ट फेसिलिटिज का एक स्कूल बनवाएंगे। और वो स्कूल बिल्कुल अलग तरह का होगा। क्योंकि इन बच्चों को सबसे पहले हमें इमोशनल और साइकोलॉजिकल सपोर्ट देना होगा।

इन बच्चों को जब आप ट्रैफिक लाइट से उठाकर वहां ले जाओगे, बहुत प्रयास किए गए लेकिन सभी असफल रहे। इन बच्चों को उठाकर चाइल्ड केयर सेंटर में डाल दिया जाता है, जहां कोई पूछने वाला नहीं रहता है। वो बच्चे वहां से फिर भाग जाते हैं। ये स्कूल ऐसा होगा जहां इन बच्चों को सारी अच्छी 5 स्टार सुविधाएं दी जाएंगी। और उन बच्चों को मेन स्ट्रीम में लाकर एक सम्मान दिया जाएगा और एक अच्छा नागरिक बनाया जाएगा।

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि- आज देश के आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्या है। पहली बेरोजगारी और दूसरी समस्या महंगाई है। आप सरकार ने दिल्ली में पिछले 7 साल में 12 लाख रोजगार दिए हैं और पंजाब में सरकार बनाते ही हमने 25000 सरकारी नौकरी निकाली है। आज हमने अगे 5 साल में 20 लाख नई नौकरी लाने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *