New Delhi: गिल….शुभमन गिल…अब ये नाम हर किसी की जुबान पर है। शुभमन गिल रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। गिल इन दिनों एकदम टॉप फॉर्म में है। लगातार रिक़र्ड तोड़कर वह दिग्गजों को भी धो डाल रहे हैं। उनके प्रदर्शन से हर कोई हैरान है। उनकी शतकीय पारियां सुर्खियों में है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ करियर का छठा T20 मैच खेलते हुए गिल ने तूफानी शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में डबल सेंचुरी, और एक शतक जमाया था। इसी क्रम में अब T20 में भी शतक जड़कर गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
This is what dreams are made of 💙🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/rD3n4aHvfz
— Shubman Gill (@ShubmanGill) January 19, 2023
गिल की फैन फॉलोविंग भी लगातार बढ़ती जा रही है। मैदान में सिर्फ गिल का नाम गूंज रहा है। हो भी क्यों न…T20, ODI, Text तीनों फॉर्मेट में शतक गिल का नाम अब तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले खिलाड़ियों में दर्ज हो चुका है। भारत समेत दुनियाभर में कुल 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुके हैं। गिल का नंबर इसमें 20वां है। पिछले कुछ समय से गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है।
.@ShubmanGill scored a remarkable 126* off just 63 deliveries and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 168-run victory in the #INDvNZ T20I series decider 👏🏻👏🏻
Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD… #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/OhPzHbgxsK
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
गिल टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि उन्होंने विराट कोहली, और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। लोग गिल को अब भारत का अगला विराट कोहली तक कहने लगे हैं। जबसे गिल मैदान में उतरे हैं तब से फैन्स उन्हीं का नाम ले रहे हैं। कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। फैन्स का कहना है कि भगवान अब तो तुम रुक जाओ।