image source- Social media

महीनों से जाम पड़ा था नाला, फावड़ा लेकर खुद साफ करने लगे कलेक्टर, लोग बोले- वाह क्या बात है

New Delhi:  नर्मदापुरम को स्वच्छता में आगे लाने के लिए नगरपालिका का विशेष स्वच्छता अभियान तेजी से जारी हैं, जिसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह औचक नगर भ्रमण पर निकले। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फावड़ा उठाकर जाम पड़े नाले की सफाई की साथ ही कलेक्टर ने नगरवासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया। कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया कि कचरा यहां वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डालें। स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी, तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा।

कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडे को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, पेयजल सहित स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंडों पर निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ही एक नागरिक सालिग्राम मीना के घर के सामने अमृत योजना के तहत लगे हुए नल से पानी व्यर्थ बह रहा था, उस नल में टोंटी भी नहीं थी। कलेक्टर ने उनसे कहा कि नर्मदा जी का पानी अनमोल है इस तरह व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।

कलेक्टर ने नगरपालिका के अमले को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से नगर के प्रमुख नाले-नालियों और ऐसे स्थान जहां लगातार गंदगी बनी रहती है। वहां सघन साफ-सफाई करें। वॉर्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए पूछा कि नगर पालिका का स्वच्छता वाहन आता या नहीं। लोगों ने बताया कि वाहन आता है लेकिन देरी से आने कारण वॉर्ड के लोग यहां वहां कचरा डाल देते हैं। जिस पर कलेक्टर ने समय पर स्वच्छता वाहन वॉर्डों में भेजने के निर्देश नगर पालिका को दिए।