ब्रायन लारा बोले- काश केएल राहुल जैसी तकनीक मेरे पास होती, पता नहीं उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया

New Delhi : दुनिया के सर्वकालिक बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान Brian Lara ने KL Rahul को अपना फेवरेट प्लेयर बताया है। लारा ने कहाराहुल के पास गजब की तकनीक है। लारा ने इस बात की हैरानी जताई किइस बल्लेबाज को टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है। बाएं हाथ के इस बैट्समैन ने यह भी कहा कि Virat Kohli के लिए उनकेमन में बहुत सम्मान है। टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदानों का फायदा होगा, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज उसके सामनेचुनौती पेश करेंगे।

ESPNcrickinfo वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में लारा ने टीम इंडिया के हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर भी बात की। उनके मुताबिक, भारतीय टीम हालात के मुताबिक ढल नहीं पाई। लेकिन, इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। KL Rahul पर उन्होंने खास चर्चाकी।

File photo

 

उन्होंने कहाइस वक्त राहुल दुनिया में मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। उनके खेलते देखने से ज्यादा सुखद कुछ नहीं है। भारत को भी इसे स्वीकारकरना चाहिए। उनकी तकनीक गजब की है। काश, ये मेरे पास होती। उनका सिर हमेशा गेंद के ऊपर होता है।

एक सवाल के जवाब में लारा ने कहा, “राहुल की तकनीक में कोई खामी नहीं। वे सीधे बल्ले से खेलते हैं और हेड पोजिशन गजब कीरहती है। मैं नहीं जानता कि वो भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं। शायद इसलिए कि पहले उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो। लेकिन, मेरा मानना है कि राहुल हर फॉर्मेट का प्लेयर है। उसे टेस्ट टीम में जरूर होना चाहिए।

लारा से पूछा गया कि वो राहुल के अलावा किन प्लेयर्स का खेल पसंद करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “विराट कोहली की बात ही क्याकरना। उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना अपने आप में अनूठा होता है। जरा सोचिए, रोहितने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक लगा दिए। वेस्ट इंडीज की बात करें तो निकोलस पूरन शानदार खेल रहे हैं। उन्हें अब जिम्मेदारी काअहसास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *