रेस हार गई लेकिन करोड़ों दिल जीत लिया, बारिश में भीगते हुए लड़की ने पूरी की 5000 मीटर रेस

New Delhi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग बस यही कह रहे हैं कि सच्चे खिलाड़ी सिर्फ वो नहीं जो मेडल जीतते हैं, सच्चे खिलाड़ी वो भी हैं जो मेडल न मिलने के बावजूद कभी हार नहीं मानते। कंबोडिया की बोउ सामनान्ग (Bou Samnang) ने पूरे विश्व के सामने एक मिसाल कायम किया है। भले ही उन्होंने रेस न जीती हो लेकिन करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

9 मई को कंबोडिया के नोम पेन्ह (Phnom Penh, Cambodia) के मोरोडोग टेक्नो नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5000 मीटर की रेस थी। 2023 SEA Games में बोउ ने अपने जज़्बे से सभी को नत्मस्तक कर दिया है। मूसलाधार बारिश में भी बोउ रेस छोड़कर नहीं गई बल्कि रेस पूरी करने के बाद ही दम लिया।

रेस न जीत पाने का दर्द खिलाड़ी के दिल में होगा लेकिन बोउ के चेहरे पर रेस पूरी करने का गर्व दिख रहा था।  रेस पूरी करने के बाद उसने हाथ जोड़कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने बोउ का वीडियो शेयर किया है। बोउ की हिम्मत की तारीफें हो रही हैं।

बाकी रनर्स से बोउ काफी पीछे थी, तकरीबन 6 मिनट पीछे छूट जाने के बावजूद बोउ ने हार नहीं मानी और न ही चेहरे पर मायूसी लाई। वो रेस हार गई लेकिन दुनिया का दिल जीत लिया। ये रेस वियतनाम की Nguyen Thi Oanh ने जीता। Nguyen ने 5 मिनट 54 सेकेंड में ही रेस पूरी कर ली थी।

स्पोर्ट्समैन स्पिरिट किसे कहते हैं कंबोडिया की एक एथलीट ने दुनिया को बता दिया। मूसलाधार बारिश में भी इस एथलीट ने रेस नहीं छोड़ी और फ़िनिश लाइन पार करके ही दम लिया।