New Delhi:अर्जुन कपूर की एक विलेन रिटर्नस (Ek Villain Returns) भी बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेन्ड की भेंट चढ़ गई। अर्जुन कपूर ने इस ट्रेन्ड पर कहा कि अब तक चुप्पी साधना बहुत बड़ी गलती थी और लोगों ने अच्छाई का फ़ायदा उठाया। हम काम से जवाब देंगे, ऐसा सोचना भी एक ग़लती थी।
Arjun Kapoor says “Bollywood was too 'decent', kept quiet against trolling, ab jyada hone laga hai !!I think we made a mistake by keeping silent”
He wants to teach lesson to the Public majorly Hindus for standing up against Dawood wood Who made him the star.
His time is up!! pic.twitter.com/2QR1WVXhbW
— Kamini Balsara 2.0 (@KaminiBalsara) August 16, 2022
हिंदी फिल्म उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड को बॉयकॉट कर रहे हैं। रिलीज हो रही फिल्में पहले से ही बॉयकॉय लिस्ट में शामिल हो रही है। आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों वाली फिल्में भी दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही हैं। दोनों फिल्मों को रिलीज से पहले सोशल मीडिया के एक वर्ग से बहिष्कार का सामना करना पड़ा। दोनों फिल्मों के प्रमुख सितारों – आमिर खान और अक्षय कुमार लोगों से अपनी फिल्मों को मौका देने की अपील की थी।
Arjun Kapoor threatening those who boycott bollywood, will he call his underworld masters to teach lessons to Public? pic.twitter.com/s4aBPZsNZJ
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) August 17, 2022
वहीं अभिनेता अर्जुन कपूर ने विभिन्न कारणों के बारे में एक इंटरव्यू में कहा कि- जो फिल्म उद्योग में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। “मुझे लगता है कि हमने इतने लंबे समय तक चुप रहकर गलती की। हम सोचते हैं काम से जवाब देंगे, लेकिन सही मायने में यह गलत था। लोगों ने अच्छाई का फायदा उठाया है।
Arjun Kapoor can say anything and get away with it because no one watches his movies anyway.
— Atul Mishra (@TheAtulMishra) August 16, 2022
‘अपने हाथ गंदे करना ठीक नहीं लेकिन हमने अब तक बहुत बर्दाशत किया और लोगों की अब आदत हो गई है।हमें एकजुट होकर कुछ करना पड़ेगा क्योंकि जो लोग लिखते हैं, या डो हैशटैग ट्रेन्ड करते हैं वो सच्चाई नहीं है। हम जो फ़िल्में करते हैं और वो बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन करती है वो हमारे सरनेम की वजह से नहीं करती बल्कि फ़िल्म की वजह से करती हैं। अर्जुन कपूर ने ये भी कहा कि अब ज़्यादा हो रहा है और ये सब चलन ठीक नहीं है।