image source- Social media

प्रियंका चोपड़ा ने कहा- रेड कार्पेट पर चलती हूं तो साइड हट जाते हैं मेरे पति, मुझे बहुत गर्व है

New Delhi: एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कई मुद्दों को लेकर बातें की। एक्ट्रेस ने इस दौरान पुरुषों की इन्सिक्योरिटी पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में कई ऐसे आदमी रहे हैं जिन्हें उनकी सफलता से कोई इन्सिक्योरिटी नहीं हुई। लेकिन इसी के साथ एक ऐसा शख्स भी उनकी लाइफ में आया था जो उनकी सफलता से काफी असुरक्षित था। इसीलिए मुझे लगता है कि पुरुषों ने स्वतंत्रता और घर के कमाने वाला होने को काफी एंजॉय किया है। जब एक औरत ऐसा करती है या एक औरत सफल होती है तो ये उनकी जिंदगी के लिए एक खतरा बन जाता है

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि- मुझे लगता है कि हमेशा से ही पुरुषों ने परिवार के मुखिया, कमाऊ सदस्य होने की स्वतंत्रता और गर्व का आनंद लिया है। उनके इस क्षेत्र में तब खतरा होता है, जब कोई महिला घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए कमाती है या फिर कोई महिला अधिक सफल होती है या यदि कोई पुरुष घर पर रहता है और एक महिला काम पर जाती है, लेकिन हमें अपने बेटों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है।

अपनी बहन, मां, प्रेमिका या फिर पत्नी के साथ शेयर करने और उन्हें स्पॉटलाइट देने में सक्षम होने में कोई शर्म नहीं है। प्रियंका ने आगे कहा, ‘मेरे पिता ने मेरी मां के साथ ऐसा किया था…अब जब मैं अपने पति के साथ रेड कार्पेट पर चलती हूं और वह एक तरफ हट जाते हैं और मुझे सेंटर स्टेज देते हैं, तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मैंने खुद को ऐसे लोगों से घेर लिया है, जिनमें ऐसी असुरक्षा नहीं है।’ प्रियंका के इस वीडियो पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं।