image source- social media

शिवरात्रि पर 121 गरीब बेटियों का विवाह कराएंगे बागेश्वर धाम महाराज, कहा- मैं करूंगा कन्यादान

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में इन दिनों शादी की तैयारियां चल रही हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हर साल की तरह इस साल भी अपने धाम में सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे हैं।  ये शादी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगी। बागेश्वर सरकार ने 121 गरीब कन्याओं के विवाह का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए बागेश्वर धाम सरकार के साथ-साथ उनके भक्त भी आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

बागेश्वर धाम पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शिवरात्रि पर एक विशाल यज्ञ और गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन करेंगे। 12 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी।  इसके बाद 18 फरवरी को 121 गरीब बेटियों का विवाह किया जाएगा। इसमें बेटियों को 100 से ज्यादा उपहार भेंट किए जाएंगे। इनमें हर बेटी के लिए टीवी, फ्रिज, कूलर, बेड, बिस्तर समेत घर में इस्तेमाल होने वाले 100 से ज्यादा सामान शामिल है।

महाराज खुद इन बेटियों की शादी का कार्यक्रम देख रहे हैं। उन्होंने बेटी के परिवार से एक डिमांड की है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे बेटियां ले रहा हूं। अब ये बेटियां मेरी हैं और मैं इनका कन्यादान करूंगा। इसी के साथ उन्होंने लड़की उनके जीवनसाथी को लहंगा और शेरवानी भी दीय़ उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर बहुत ही गर्व है कि मैं गरीब कन्याओं का विवाह कर एक अच्छा कार्य कर रहा हूं। यह किसी भी पिता के लिए सबसे खुशी का पल होता है।  मैं इसी खुशी में छोटी सी भागीदारी कर रहा हूं।

बागेश्वर धाम द्वारा किए जा रहे इस विशाल आयोजन में साधु संतों से लेकर अभिनेता और सांसद मनोज वाजपेयी भी शामिल होंगे। इसमें वृंदावन के प्रख्यात भजन गायक चित्र विचित्र जी महाराज पहुंचेंगे।