image source- FB post

अरबाज ने पिता सलीम खान से कहा- ‘हम सलमान खान जितने बड़े स्टार नहीं बन पाए.. भाई एक अचीवर हैं’

New Delhi: अरबाज खान ने पिता सलीम खान से बात करते हुए कहा, कि-‘सलमान खान एक अचीवर हैं और दुनिया के नजरों में काफी बड़े स्टार हैं। हम उनकी तुलना में उतने सफल नहीं हो पाए। जब आपके कान तक ये बात आती है तो क्या आप निराश होते हैं।’ अरबाज खान ने ये बात अपने नए चैट शो के दौरान कहा। दरअसल, अरबाज ने एक नया चैट शो लॉन्च किया है। इस शो में उनके पिता सलीम खान पहले गेस्ट थे। इस दौरान अरबाज ने पिता सलीम से पूछा कि सलमान की तुलना में वो और सोहेल ज्यादा सफल नहीं हो पाए।

 

जवाब में सलीम खान ने कहा कि सलमान के अलावा सभी बच्चे भी उतनी ही मेहनत करते हैं। आज भले ही वो सलमान जितने सफल नहीं हो पाए लेकिन कम से कम वो मेहनत करना जारी रखते हैं। सलीम खान और सलमा खान के चार बच्चे हैं। सलमान खान अपने सभी भाइयों में सबसे बड़े हैं। सलमान के बाद अरबाज और सबसे छोटे सोहेल खान हैं। इसके बाद अलवीरा और अर्पिता दो बहनें भी हैं। अर्पिता को सलीम खान ने गोद लिया था।

असीम खान ने कहा कि- जब मैं सबकी मेहनत देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो भी कोशिश तो कर ही रहे हैं। मैं बहुत आशावादी आदमी हूं, मुझे लगता है कि सबके लिए कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा ही। मुझे इस बात की तसल्ली होती है कि कम से कम वो अपना समय तो बर्बाद नहीं कर रहे हैं। सलीम खान ने अपने करियर में कई फिल्में लिखी है। सलीम और जावेद अख्तर की जोड़ी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली लेखकों में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में इन दोनों की अहम भूमिका है। इनकी लिखी फिल्मों की वजह से अमिताभ काफी पॉपुलर हुए थे।