New Delhi: अरबाज खान ने पिता सलीम खान से बात करते हुए कहा, कि-‘सलमान खान एक अचीवर हैं और दुनिया के नजरों में काफी बड़े स्टार हैं। हम उनकी तुलना में उतने सफल नहीं हो पाए। जब आपके कान तक ये बात आती है तो क्या आप निराश होते हैं।’ अरबाज खान ने ये बात अपने नए चैट शो के दौरान कहा। दरअसल, अरबाज ने एक नया चैट शो लॉन्च किया है। इस शो में उनके पिता सलीम खान पहले गेस्ट थे। इस दौरान अरबाज ने पिता सलीम से पूछा कि सलमान की तुलना में वो और सोहेल ज्यादा सफल नहीं हो पाए।
Watch my father Mr. Salim Khan take a walk down memory lane in the very first episode of the INVINCIBLES.
Watch the full episode now – https://t.co/UaHk1ZztrY@venkyschicken86 @arbaazkhanprodn #SalimKhanOnInvincibles
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) February 3, 2023
जवाब में सलीम खान ने कहा कि सलमान के अलावा सभी बच्चे भी उतनी ही मेहनत करते हैं। आज भले ही वो सलमान जितने सफल नहीं हो पाए लेकिन कम से कम वो मेहनत करना जारी रखते हैं। सलीम खान और सलमा खान के चार बच्चे हैं। सलमान खान अपने सभी भाइयों में सबसे बड़े हैं। सलमान के बाद अरबाज और सबसे छोटे सोहेल खान हैं। इसके बाद अलवीरा और अर्पिता दो बहनें भी हैं। अर्पिता को सलीम खान ने गोद लिया था।
It's taking place! We can't wait for Arbaaz Khan's chat show, "The Invincibles," to begin! His father will be his very first visitor! #SalimKhanOnInvinciblespic.twitter.com/WYCDNZpHFA
— Tweets By Ejaz (@Kasifbelal96) February 3, 2023
असीम खान ने कहा कि- जब मैं सबकी मेहनत देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो भी कोशिश तो कर ही रहे हैं। मैं बहुत आशावादी आदमी हूं, मुझे लगता है कि सबके लिए कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा ही। मुझे इस बात की तसल्ली होती है कि कम से कम वो अपना समय तो बर्बाद नहीं कर रहे हैं। सलीम खान ने अपने करियर में कई फिल्में लिखी है। सलीम और जावेद अख्तर की जोड़ी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली लेखकों में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में इन दोनों की अहम भूमिका है। इनकी लिखी फिल्मों की वजह से अमिताभ काफी पॉपुलर हुए थे।