अमित शाह दर्द और थकान की शिकायत के साथ एम्स में भर्ती, डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में

New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया है। उनको थकान और सरदर्द के साथ पूरे बॉडी में दर्द की शिकायत थी। उन्हें पिछले तीन-चार दिन से बॉडी में दर्द हो रहा था। थकान और चक्कर आ रहे थे। इस महीने 2 अगस्त को वे कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे। फिर आठ दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फिर एकाएक इस तरह की शिकायत सामने आई है। अमित शाह को देर रात 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।

अगस्त की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गये थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उनकी तबीयत तो ठीक थी लेकिन डॉक्‍टर्स की सलाह मिलने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। शाह ने ट‍्वीट किया था – शुरुआती लक्षण दिखने पर टेस्‍ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के शुरू होने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी लगातार मॉनिटरिंग में लगे थे। राजधानी दिल्‍ली की स्थिति को उन्‍होंने पर्सनली मॉनिटर किया। वह गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति पर अपडेट लेते हैं। लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *