New Delhi: ये किस्सा उस समय का है जब अक्षय कुमार स्टार नहीं थे और न ही उनकी फिल्मों में हीरो के अंदाज में एंट्री हुई थी। अक्षय ने 1987 की फिल्म ‘आग’ में एक छोटा सा किरदार किया था, जिसपर किसी की नजर नहीं गई। अक्षय अपने लिए एक शानदार फिल्म की तलाश में थे। तभी उन्हें पता चला कि सुपरस्टार राजेश खन्ना एक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का टाइटल था, ‘जय शिव शंकर’ और प्रोड्यूसर थे राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया।
India's BEST Actor.. One and Only Super Star Rajesh Khanna🙏🌹 Babu Moshay @iamsrk @gaurikhan @mrsfunnybones @akshaykumar @SrBachchan @juniorbachchan @TandonRaveena @taapsee @priyankachopra @MadhuriDixit @aapkadharam @dreamgirlhema @BeingSalmanKhan @ajaydevgn @shahidkapoor pic.twitter.com/rRgQqEbgeo
— Anshuman Mukund Shankar Dave(Royal Family- Thamna) (@ansh_roger007) February 6, 2023
ये बात है सन 1990 की। ये खबर मिलते ही अक्षय राजेश खन्ना से इस फिल्म के लिए मिलने पहुंच गए। लेकिन राजेश खन्ना बहुत बिजी थे और अक्षय की मुलाकात उनसे न हो सकी। अक्षय किसी तरह डिंपल कपाड़िया से मिले। तब डिंपल ने अक्षय को उत्साहित तो किया पर फिल्म में रोल नहीं दिया। बाद में इस फिल्म में चंकी पांडे को फाइनल किया गया। हालांकि, हुआ ऐसा कि ये फिल्म बन ही नहीं पाई। और तो औऱ दूसरी तरफ अक्षय ने दूसरी फिल्म सौगन्ध पर साइन कर लिया। जो उन दिनों जबरदस्त हिट रही।
AKSHAY KUMAR – MRUNAL THAKUR: 'SELFIEE' NEW SONG… After #MainKhiladiTuAnari, Team #Selfiee unveils the new song: #KudiyeeNiTeri… Featuring #AkshayKumar and #MrunalThakur… Link: https://t.co/86iauuY62V pic.twitter.com/NYjELcq66p
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2023
किस्मत तो देखिए जिस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपने ही ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्म से रिजेक्ट किया गया था। अक्षय कुमार को किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी ही सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने उन्हें रिजेक्ट किया था. लेकिन अक्षय ने भी 11 साल बाद बड़े खूबसूरत अंदाज में अपना बदला लिया। आज अक्षय कुमार खन्ना परिवार के दामाद हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी, 2001 में हुई थी। अपनी शादी से ठीक पहले ट्विंकल आमिर की फिल्म ‘मेला’ में नजर आई थीं, जो उनकी आखिरी फिल्म थी। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं।