image source- Tweeted by ANI

ऋचा चड्ढा पर नाराज हुए अक्षय कुमार,कहा- सेना का अपमान देखकर दुख पहुंचा है, वो हैं तो आज हम हैं

ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। ऋचा चड्ढा ने हाल ही में भारतीय सेना का अपमान किया है जिसे लेकर अब लोगों में उन्हें लेकर नाराजगी है। उन्होंने कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के एक ट्वीट को रीट्वीट करके कहा कि GALWAN SAYS HI, जिस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋचा की क्लास लगाई है। अब एक्टर अक्षय कुमार ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अक्षय कुमार ने ऋचा के इस ट्वीट पर नाराजगी दिखाई है और लिखा है, ‘यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं बना सकता। वो हैं तो आज हम हैं।’

दरअसल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा था, ‘हम अगर सरकार आदेश देती है तो हम PoK को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम सरकार की तरफ से आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा करेंगे। इससे पहले कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करे, इधर से जवाब अलग होगा, जिसके बारे में वो इमैजिन भी नहीं कर सकते।’ उनके इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिख दिया था कि गलवान हाय बोल रहे हैं। ऋचा का यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने जमकर इस ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया।

हालांकि, अपने इस ट्वीट के लिए ऋचा चड्डा ने माफी भी मांगी है। उन्होंने पोस्ट कर कहा कि- मेरी मंशा कभी भी किसी को भी अपमानित करने की नहीं थी। मुझे मेरे द्वारा कहे गए तीन शब्दों के कारण घसीटा जा रहा है। मेरे द्वारा अनजाने में कहे गए शब्दों से अगर मेरे फौजी भाईयों का दिल दुखा है तो मैं माफी चाहती हूं। फौज में मेरे नानाजी भी रहे हैं। देशभक्ति मेरे खून में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *